बड़ी खबर

बारामूला में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, एक महिला सहित 6 नागरिक घायल

बारामूला । जिले के सिहपोरा इलाके के मुख्य बाजार में बुधवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला सहित छह नागरिक घायल हो गए, वहीं हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है।

ग्रेनेड हमले में घायल नागरिकों की पहचान गुलाम मोहम्मद पारे, गुलजार अहमद खान, मंजूर अहमद भट और अहमद डार सिंहपोरा के निवासी हैं। इनके अलावा घायलों में तबस्सुम निवासी डूडीपोरा हंदवाडा, फरमान अली निवासी उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं।

बुधवार को सुरक्षाबलों का एक दल सिंहपोरा गांव के मुख्य बाजार में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक महिला सहित छह नागरिक घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। सभी को पट्टन ट्रामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखने तक तलाशी अभियान जारी था।

Share:

Next Post

राजधानी में दो दिन बाद हो सकती है बारिश

Wed Dec 9 , 2020
भोपाल। पाकिस्तान के पास बने ट्रफ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही बरसात भी हो रही है। उधर राजस्थान पर एक चक्रवात और विदर्भ के पास प्रति चक्रवात बनने के कारण हवा का रुख बार-बार बदल रहा है। इससे मध्यप्रदेश में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। […]