खेल

बीसीबी ने की बंगबंधु टी 20 कप 2020 में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी बंगबंधु टी 20 कप 2020 में भाग लेने वाली टीमों के नामों की घोषणा की। जो टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं और बांग्लादेश के पांच डिवीजनों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं वह हैं फॉर्च्यून बारिशल, बेसेस्को ढाका, मिनिस्टर ग्रुप राजशाही, जेमकोन खुल्ना और गाजी ग्रुप चैटोग्राम।

प्रतियोगिता के लिए प्लेयर ड्राफ्ट को एक दिन के लिए टाल दिया गया है और अब 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

बीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “प्रतियोगिता के लिये प्लेयर ड्राफ्ट, जो पहले 11 नवंबर के लिए निर्धारित था, अब 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।”

पिछले महीने, बीसीबी राष्ट्रीय चयन समिति ने घोषणा की कि नवंबर-दिसंबर में आगामी टी 20 टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट सूची में चुने गए खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए योग्य माना जाने से पहले एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

बीसीबी ने कहा, “टेस्ट में राष्ट्रीय टीम, उच्च प्रदर्शन टीम और अंडर 19 सेटअप के बाहर क्रिकेटरों के फिटनेस स्तर का विशेष रूप से आकलन करने की योजना बनाई गई है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फेस्टिवल सीजन में खरीद रहे है Smartphone तो, इन बातों का रखें ध्यान

Sun Nov 8 , 2020
इन दिनों फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सेल ही सेल है। स्मार्टफोन हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसे खरीदते समय इसके लुक पर ही नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी भी होना चाहिए। आपकी जरूरत के हिसाब से इसे खरीदना चाहिए। स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी कीमत के […]