ज़रा हटके विदेश

इस मकबरे की खुदाई करने वालों की चली जाती है जान! सामने आया रहस्‍यों से भरा सच

नई दिल्‍ली(New Delhi) । मिस्र (egypt)के राजाओं की घाटी (Valley of the Kings)में एक ऐसा मकबरा (tomb)है जो कि रहस्यों से भरा हुआ है। यह मकबरा राजा तूतेनखामने (Tomb of King Tutenkhamne)का है जिसे टुट के नाम (Tut’s name)से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि राजा टुट की मौत के 3 हजार साल बाद तक इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। 100 साल पहले ही यह मकबरा नजर आया और इसके बाद इसकी खुदाई शुरू हुई। राजा टुट के साथ इतना खजाना दफन किया गया था कि इसे निकालने में ही 10 साल का वक्त लग गया। वहीं खुदाई करने वाले ज्यादातर वैज्ञानिकों की कुछ ही समय में गंभीर बीमारियों की वजह से मौत हो गई। कुछ की बीमारियों का तो पता भी नहीं चला। ऐसे में कहा जाता है कि इस मकबरे को राजा टुट का शाप है कि इसे हाथ लगाने वाले की जान चली जाएगी।

बता दें कि मिस्र के राजा को फेराओ कहा जाता था। 1922 में जो लोग खुदाई में शामिल थे उनमें से ज्यादातर की मौत रहस्यमय तरीके से हो गई। अब एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि उसने फेराओ के शाप के राज का पता लगा लिया है। रॉस फेलोज नाम के वैज्ञानिक ने जर्नल ऑफ साइंटिफिक एक्सप्लोरेशन में लिखा है, इस इलाके में यूरेनियम और जहरीले वेस्ट से रैडिएशन निकलता है जिसकी वजह से लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और उनकी मौत हो जाती है।


उन्होंने दावा किया कि फेराओ टुट के मकबरे के पास रैडिएशन का स्तर बहुत ज्यादा है। ऐसे में कैंसर होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। इसके संपर्क में आने वाले ज्यादातर लोगों को हड्डी, खून या फिर लिंफ का कैंसर हो गया। फेलोज ने अपनी स्टडी में कहा कि केवल मकबरे में ही रैडिएशन नहीं है बल्कि एजिप्ट के इस पूरे इलाके में ये चीजें हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे अंडरग्राउंड मकबरों के पास रेडियोऐक्टिव गैस पाई गई है। उन्होंने कहा कि आधुनिक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि एजिप्ट में ममियों के पास से रैडिएशन निकलता है।

इसी में यह भी थ्योरी सामने आती है कि क्या उस समय के लोगों को भी इस तरह के रैडिएशन का बारे में पता था। इसीलिए वे ममी रखने के बाद उसके चारों तरफ मोटी और मजबूत दीवारें बनाते थे। फेलोज ने लिखा, पहले के लोग जाहते थे कि जो भी ये दीवार तोड़े उसकी मौत हो जाए और किसी डॉक्टर को भी पता ना चले की आखिर बीमारी क्या हुई थी। वहीं इन जगहों से संबंधित कई तरह के अंधविश्वास हैं। लोग कहते हैं कि यहां कई आत्माएं रहती हैं और वे लोगों को शाप दे देती हैं जिनकी वजह से लोगों की मौत हो जाती है।

1922 में इस मकबरे की खुदाई शुरू करने वाले लॉर्ड कार्नावन की मौत के बाद यह डर और बढ़ गया है। कार्नावान के खून में जहर पाया गया था। दावा किया गया था कि इस मकबरे में घुसने के छह सप्ताह बाद ही कार्नावन की मौत हो गई थी। वहीं कार्नावन के साथ इस तहखाने में घुसने वाले कार्टर की भी मौत गंभीर बीमारी की वजह से हो गई थी। 1934 में 54 साल की उम्र में कैंसर की वजह से उनकी मौत हुई थी। जब यह तहखाना खुला था तब वहां कुल 26 लोग मौजूद थे जिनमें से 20 की मौत बहुत जल्द हो गई। इसमें दिल का दौरान पड़ने, स्ट्रोक, निमोनिया, पॉइजनिंग और मलेरिया की वजह से लोगों की जान गई थी। कहा गया था कि कार्नावन की मौत मच्छर के काटने की वजह से हुई।

बताया गया कि जहां खुदाई हो रही थी वहां कार्नावन का कुत्ता मौजूद था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह कांपने लगा। इसके बाद वहीं पर उसकी मौत हो गई। बता दें कि इस मकबरे में सोने के जूते, सोने के कई अन्य सामना, मूर्तियां, रत्न और बहुत सारा खजाना पाया गया था। कई साल इस खजाने को बाहर निकालने में लग गए। बताया जाता है कि फेराओ टुट ने 1323 ईसा पूर्व के आसपास राजगद्दी संभाली थी। तब उसकी उम्र महज 9 या 10 साल की थी। इसके बाद 18 साल की उम्र में ही उसकी मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

आज बिहार से बंगाल तक लू का अलर्ट, पंजाब में हो सकती है बारिश, जानें देश के मौसम का हाल

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में तेज गर्मी (Heat) का सितम जारी है. हालांकि, कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी (rain and snow) होने से मौसम में नरमी बनी हुई है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी […]