खेल बड़ी खबर

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया पुजारा और रहाणे को अल्टीमेटम

नई दिल्ली ।  टीम इंडिया (Team India Cricket) मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। कप्तान, कोच सब चेंज हो रहे हैं। टीम के कई सीनियर्स खिलाड़ी भी बदले जा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Cheteshwar Pujara-Ajinkya Rahane) की जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है। दोनों खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में अब बीसीसीआई के अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी पुजारा और रहाणे ( Pujara and Rahane) को अल्टीमेटम दे दिया है।

गांगुली ने दोनों खिलाड़ियों को सलाह दी है। स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है, वे रणजी ट्रॉफी में वापस जाएंगे और ढेर सारे रन बनाएंगे, जो मुझे यकीन है कि वे करेंगे। मुझे कोई समस्या नहीं दिख रही है। उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापस जाने के लिए रणजी एक बड़ा टूर्नामेंट है।

गांगुली ने आगे कहा कि वे भी, वहां वापस जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अतीत में टूर्नामेंट खेला है जब वे केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और एकदिवसीय या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए, यह उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।


बता दें कि दो साल के अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी की वापसी होने वाली है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रहाणे और पुजारा के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा ठीक नहीं रहा। दोनों बल्लेबाज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जनवरी 2021 से पुजारा ने 16 टेस्ट मैचों में महज 27.11 की औसत से केवल 810 रन बनाए हैं। वहीं, रहाणे ने और भी खराब औसत (19.95) से बल्लेबाजी की है और 547 रन बनाए हैं।

टीम दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी तैयार बैठे हुए हैं। श्रेयस अय्यर ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और शतक जड़ दिया। हनुमा विहारी भी हर मौके पर टीम के लिए उपयोगी रन बनाते आएं हैं। हनुमा अभी तक 13 टेस्ट में 34.2 की औसत से 684 रन बना चुके हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान को मिला आईएमएफ से 1 अरब डॉलर का लोन, इन शर्तों पर मिली राशि

Fri Feb 4 , 2022
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) ने पाकिस्तान (Pakistan) के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा (Sixth review of the stalled program of six billion dollars) को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आईएमएफ (IMF) ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan facing […]