विदेश

पाकिस्‍तान को मिला आईएमएफ से 1 अरब डॉलर का लोन, इन शर्तों पर मिली राशि

इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष International Monetary Fund (IMF) ने पाकिस्तान (Pakistan) के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा (Sixth review of the stalled program of six billion dollars) को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आईएमएफ (IMF) ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan facing cash crunch) को करीब एक अरब डॉलर के ऋण की एक किश्त तत्काल जारी (One tranche of billion dollar loan released immediately) करने का फैसला किया है।



आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में छठी समीक्षा पूरी करने और विस्तारित फंड सुविधा के तहत एक अरब डॉलर की किश्त जारी करने के पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार करने के लिए एक बैठक की। इसके बाद यह किश्त जारी की गई। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन ने ट्वीट कर इस मंजूरी की जानकारी दी।
दरअसल, पाकिस्तान और आईएमएफ ने जुलाई 2019 में तीन साल की विस्तारित फंड सुविधा के तहत आर्थिक नीतियों पर एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत पाकिस्तान को 39 महीने की अवधि के लिए लगभग छह अरब डॉलर दिए जाने हैं।

Share:

Next Post

WHO का दावा-यूरोप में कोविड महामारी का प्रकोप अब शांति के दौर में प्रवेश कर रहा

Fri Feb 4 , 2022
लंदन। दिसंबर के अंत से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कोविड संक्रमण (covid infection) की भयावहता से जूझ रहे यूरोप में अब हालात सुधरने लगे(Things are starting to improve in Europe) हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी दावा किया है कि कोविड(Covid) ने यूरोप (Europe) में एक तरह से युद्धविराम कर दिया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के […]