खेल

BCCI ने शुरू की IPL 2024 की तैयारी, ऑक्शन को लेकर बनाया ये खास प्लान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) के ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल का ऑक्शन दुबई में होने की संभावना है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तारीखों को 15 से 19 दिसंबर के बीच सीमित कर दिया है। इसी के बीच कभी भी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है। हालांकि डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए वेन्यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इसके भारत में होने की संभावना है।


हालांकि क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजियों को कोई औपचारिक सूचना नहीं भेजी गई है, लेकिन चर्चा है कि आईपीएल ऑक्शन दुबई में आयोजित की जाएगी, बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था लेकिन अंततः कोच्चि पर फैसला किया। पिछले साल की तरह दुबई की योजना में भी बदलाव हो सकते हैं, लेकिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के वेन्यू के रूप में गल्फ देश के विचार के बारे में सूचित कर दिया गया है।

इस बीच, बीसीसीआई ने अभी तक मालिकों को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए स्थान और तारीखों के बारे में सूचित नहीं किया है। यह सुझाव दिया जा रहा है कि लीग को इस साल फरवरी के लिए निर्धारित किया जा सकता है। भारतीय महिला टीम की जनवरी के मध्य तक इंटरनेशनल मैच हो सकते हैं। टीमों को इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि क्या डब्ल्यूपीएल एक ही शहर में आयोजित किया जाएगा, पिछले साल की तरह जब पूरी लीग की मेजबानी मुंबई में की गई थी, या क्या इस बार इसे अलग-अलग वेन्यू पर करवाने का फैलाया लिया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा।

Share:

Next Post

इंदौर: पिंटू जोशी, उषा ठाकुर, जीतू पटवारी समेत इन दिग्गजों ने जमा किया नामांकन फॉर्म

Thu Oct 26 , 2023
इंदौर। इंदौर (indore) में भाजपा और कांग्रेस (BJP & Congress) के कई प्रत्याशियों ने गुरूवार को निर्वाचन कार्यालय (election office) पहुंचकर अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल किया। दोनों ही दलों के दिग्गज प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार (Election Campaign) के तेजी पकड़ने की सम्भावना है। इंदौर विधानसभा 3 से […]