भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चुनाव आयोग से पहले मंत्री ने किया निकाय चुनाव का ऐलान

  • नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा अगस्त के पहले सप्ताह में निपट जाएंगे चुनाव

भोपाल। प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही अब नगरीय निकाय चुनाव की भी प्रतीक्षा हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक निकाय चुनाव की अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रदेश में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है कि अगस्त के पहले सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न करा किए जाएंगे।



सिंह ने ट्वीट पर लिखा कि ‘ जुलाई में पंचायत के चुनाव संपन्न होने के बाद नगरीय निकायों के चुनाव हो सकते हैं। मान सकते हैं कि अगस्त के पहले सप्ताह तक नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।Ó मंत्री द्वारा निकाय चुनाव को लेकर किए गए ऐलान पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि चुनाव की तारीखों से लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी करने की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की है, लेकिन मंत्री ने चुनाव की तारीखों का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन चुनाव संपन्न कराने की समय सीमा जरूर बता दी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से पूछकर ही चुनाव करा रहा है।

Share:

Next Post

पंचायत चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

Mon May 30 , 2022
सभी कलेक्टर जारी करेंगे चुनाव अधिसूचना भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। साथ ही सभी कलेक्टर आज चुनाव की अधिसूचना जारी कर देंगे। नामांकन 6 जून तक जमा किये जाएंगे। सभी चरणों के लिये एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे […]