मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)में विधानसभा चुनाव(assembly elections) की घड़ी आ गई है और 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले जल्द ही चुनाव प्रचार खत्म (Election campaign ends)हो जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां अपना आखिरी दांव(All parties are playing their last bet) खेल रही है। गुरुवार को महाराष्ट्र में पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता जंग में कूदते नजर आएं। पीएम मोदी एक बार फिर औरंगजेब कार्ड खेलते दिखें। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया और बालासाहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की। वहीं नंदुरबार में पीएम मोदी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके ‘लाल किताब’ को खाली इसीलिए कहा क्योंकि उन्होंने कभी संविधान पढ़ा ही नहीं है। इस दौरान राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि सभी बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात भेज दिया गया जिससे राज्य की करीब 5 लाख नौकरियां छिन गईं।
इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर दिलचस्पी बढ़ा दी है कि महाराष्ट्र का चुनाव अजब है और 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन सा गुट किसका समर्थन कर रहा है।
महायुति के अंदर भी विरोधाभास- फडणवीस
राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहकर दिलचस्पी बढ़ा दी है कि महाराष्ट्र का चुनाव अजब है और 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन सा गुट किसका समर्थन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी गठबंधन महायुति के अंदर भी आंतरिक विरोधाभास है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved