व्‍यापार

RBI की MPC बैठक से पहले SBI रिसर्च ने बताया, कब मिलेगी महंगे कर्ज से राहत!

नई दिल्ली: बैंकिग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिवसीय बैठक 6 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है और 8 फरवरी को आरबीआई एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेगा. आरबीआई की एमपीसी बैठक से पहले देश के सबसे बड़े एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि जून 2024 में आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. वहीं 8 फरवरी को एलान किए जाने वाली मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरें बढ़ोतरी नहीं होगी.


एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्या कांति घोष द्वारा तैयार किए रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले मॉनिटरी पॉलिसी में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक के रूख पर कायम रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई की ओर से रेपो रेट में पहली कटौती जून 2024 में की जा सकती है. वैसे अगस्त 2024 में ब्याज दरों में कटौती तय है. एसबीआई रिसर्च के मुताबिक 2023-24 में खुदरा महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है तो 2024-25 में 4.6 फीसदी से लेकर 4.8 फीसदी के बीच महंगाई दर रह सकता है.

Share:

Next Post

CM मोहन यादव ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

Mon Feb 5 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra Modi) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम मोहन यादव से मध्य […]