इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भारी पड़ रही लाड़ली बहना, फिर ढाई हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल। आर्थिक संकट से जूझ रही मप्र सरकार को अब चुनाव पूर्व शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना बेहद भारी पड़ रही है। हालत यह है कि इस योजना के शुरू होने के बाद से ही सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है। योजना जारी रखने के लिए सरकार एक बार फिर ढाई हजार करोड़ का नया कर्ज ले रही है। नए कर्ज के लिए वित्त विभाग द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखा जा चुका है। माना जा रहा है कि यह कर्ज अगले हफ्ते लिया जाएगा। नई सरकार का यह दूसरा कर्ज है। इस वित्त वर्ष में अब तक सरकार 8 महीने (मई से दिसंबर तक) में 27 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शिवराज सरकार द्वारा सितंबर माह में ही चार किस्तों में कुल 12 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया था।

Share:

Next Post

इंदौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भक्तिभाव और आस्था की नई मिसाल पेश; श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी

Sat Jan 20 , 2024
इंदौर। एक तरफ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उसी के साथ इंदौर भी पूरी तरह से राम भक्ति के रंग में रंग गया है। शुक्रवार को इसी क्रम में एसोसिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल, नगर निगम और इंदौर सहोदय स्कूल द्वारा दशहरा मैदान में भगवान राम के जीवन पर […]