इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

रामभक्ति में डूबा इंदौर, दीपावली जैसा नजारा

शादियों पर भी दिखा प्रभाव, अयोध्या की थीम पर सजावट, ३६ घंटे घर नहीं जाएंगे पुलिसकर्मी, तो मोदी टी स्टॉल पर मुफ्त की पिला रहे चाय

इंदौर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समूचा इंदौर भी राम भक्ति डूब गया है और दीपावली की तरह शहरभर में रोशनी की गई। भगवा झंडों से मोहल्ले, कॉलोनियों सहित बाजार सज गए हैं। सभी व्यापारिक संगठनों, शॉपिंग मॉलों ने भी मंदिर की प्रतिकृति के साथ प्रभु राम के कटआउट लगाए हैं। घंटे-घडिय़ाल बजाकर मंदिरों में आरती भी की जाएगी।


छावनी खेरची व्यापारी और दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि पूरे छावनी में पुष्पक विमान अयोध्या आगमन पर राम भक्त हनुमानजी का चित्रण करने वाला बैनर लगाया है और छावनी चौराहा पर आतिशबाजी के साथ केसरिया दूध प्रसादी का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दुकान पर पधारो अयोध्या धाम-जय श्री राम लिखे बैनर भी लगाए गए हैं। वहीं पूरे शहर में सभी प्रमुख इमारतों, शोरूम में भी रोशनी की गई। घर-घर में दीपक जलेंगे और रामभक्ति में इंदौर रम गया है।

खूब बिक रहे हैैं रामध्वज… दुकानें लगी
शहर में जगह-जगह रामध्वज और केसरिया ध्वज की दुकानें लगी हैं और खूब इनकी बिक्री भी हो रही है। राजवाड़ा पर तो 3-4 दुकानें पुरानी हैं ही, वहां भी हर साइज के ध्वज तैयार किए गए हैं, तो शहर के सभी इलाकों में गुमटियों-ठेलों पर भी ये भगवा ध्वज बेचे जा रहे हैं। लोग अपने घरों, दुकानों, कारखाने, अन्य प्रतिष्ठानों और बिल्डिंगों पर यह ध्वज लगा रहे हैं। सारे मोहल्ले-कॉलोनियों में इस तरह के ध्वज लगवाए गए हैं। प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही है, तो स्कॉन द्वारा भी इस तरह के आयोजन जारी हैं। 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों के साथ मोहल्ले-टाउनशिप के मंदिरों में भी विशेष पूजा-प्रसादी वितरण के आयोजन होंगे।

Share:

Next Post

भारी पड़ रही लाड़ली बहना, फिर ढाई हजार करोड़ का कर्ज

Sat Jan 20 , 2024
भोपाल। आर्थिक संकट से जूझ रही मप्र सरकार को अब चुनाव पूर्व शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना बेहद भारी पड़ रही है। हालत यह है कि इस योजना के शुरू होने के बाद से ही सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है। योजना जारी रखने के लिए सरकार एक बार […]