विदेश

बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो की आज होगी सगाई, जानिए कौन है दूल्हा


कराची। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी (Bakhtawar Bhutto Zardari) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है ।27 नवंबर को बख्तावर की सगाई होने जा रही है। इस सगाई कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं और कोविड के चलते इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। लोगों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में मेहमानों से कहा गया है कि वो सगाई के एक दिन पहले उन्हें अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा जिसकी रिपोर्ट साथ में लानी होगी।

जब तक कोई भी मेहमान कोरोना की पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नहीं दिखाएगा उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। दरअसल यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ दिन पहले यह बिलावल भुट्टो-जरदारी अपने राजनीतिक सचिव जमील सोमरो के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यहां आने वाले मेहमानों को साथ में मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं है और ना ही किसी तरह की तस्वीर लेने की अनुमति दी गई है।

अमेरिका में है ससुराल
पूर्व राष्ट्रपति की बेटी की सगाई अमेरिका के व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे महमूद चौधरी से हो रही है। महमूद का पूरा परिवार अमेरिका में रहता है और उनका कारोबार दूसरे देश में भी फैला हुआ है। बख्तावर जरदारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बेनजीर की तीन संतानें हैं जिनमें से उनके बेटे विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के मुखिया हैं। हाल ही में बख्तावर ने रमजान के महीने में पानी पीने की सजा देने को पाखंड बताया था।

30 साल की बख्तावर अपनी मां बेनजीर भुट्टो की निकाह वाली पोशाक को सगाई के दौरान पहनेंगी। रेशम रेवाज द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस को बेनजीर भुट्टो ने आसिफ अली जरदारी के साथ हुई अपनी शादी के दौरान पहना था। बख्तावर की शादी अगले साल जनवरी में होने वाली है। पाकिस्तान के पहले राजनीतिक परिवार में सगाई का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में बख्तावर के माता पिता की शादी के दिन वाली फोटो है।

Share:

Next Post

Corona in India: 24 घंटे में आए 43 हजार नए केस, अब तक 13 करोड़ 70 लाख सैंपल टेस्ट

Fri Nov 27 , 2020
नई दिल्ली। देश में लगातार 20वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 93 लाख के पार पहुंच गए। देश में पिछले 24 घंटे में 43,082 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 492 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी […]