देश राजनीति

Bengal elections: कांग्रेस ने जारी की 34 candidates की तीसरी सूची

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal assembly elections:) के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में मुख्यत: श्यामपुर से अमिताभ चक्रवर्ती को और चांपदानी से अब्दुल मन्नान को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, सिताई (एससी) से केशब चंद्र रे, तुफानगंज से राबिन रॉय, अलीपुरद्वार से देबा प्रसाद रॉय, जलपाईगुड़ी (एससी) से डॉ सुखबिलास बर्मा, मतिगरा-नक्सलबाड़ी से शंकर मालाकार, फांसिदेवा (एसटी) से सुनील चंद्र तिर्की, रायगंज से मोहित सेनगुप्ता, चंचल से आसिफ मेहबूब, हरिश्चंद्रपुर से आलम मोस्टअक को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

वहीं, कांग्रेस ने मालतीपुर सीट के लिए अलबरूनी जुल्कारनैन, माणिकचक के लिए मो. मोत्ताकिन आलम, मालदा (एससी) के लिए भूपेंद्र नाथ हलदर, सुजापुर के लिए ईशा खान चौधरी, फरक्का से मैनुल हक, सुति से हुमायुं रेजा, लालगोला से अबु हीना, रानीनगर से फिरोजा बेगम, बुरवान (एससी) से शिलादित्य हलदर, कंडी से सैफुल आलम खान, भरतपुर से कमलेश चटर्जी, बेलदांगा से सेख सफिउज्जमन, बरहाम्पुर से मनोज चक्रबर्ती पर भरोसा जताया है।

जबकि कैनिंग पासिम (एससी) सीट से प्रताप मंडल, बड बडग से मुजिबर रहमान, हावड़ा मध्य से पलाश भंडारी, अमता से असित मित्रा, उदयनारायणपुर से अलोक कोली, स्रेरमपुर से आलोक रंजन बनर्जी, सप्तग्राम से पाबित्रा देब, धनेखली (एससी) से अनिर्बन साहा, पुरसुराह से मोनिका मलिक घोष, हंसन से मो. मिल्टन रशीद चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की 34 उम्मीदवारों की इस सूची में छह उम्मीदवार तीसरे चरण के, आठ उम्मीदवार चौथे चरण के, तीन उम्मीदवार पांचवें चरण के और एक उम्मीदवार छठे चरण का है। इसके अलावा सातवें चरण के सात उम्मीदवारों के नाम भी कांग्रेस की इस सूची में हैं जबकि आठवें चरण के नौ उम्मीदवारों का नाम भी जारी किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

second T-20 में भारत ने इंग्लैड को सात विकेट से हराया, डेब्यू मैच में Ishaan hits half-century

Mon Mar 15 , 2021
अहमदाबाद । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second T-20 Match) में भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 […]