देश

आईएस आतंकी अबू यूसुफ के गांव में एटीएस छापा

  • 2 मानव बम जैकेट, हथियार , आतंकी साहित्य बरामद
  • पूछताछ में छह ठिकानों के hi राज उगले, दो और साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानीदिल्ली के धौलाकुआं में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आईएसआईएस के खूंखार आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीन के यूपी के बलरामपुर स्थित उसके गांव में एटीएस की टीम ने आज तड़के छापा मारकर उसके घर से 2 मानव बम जैकेट, भारी मात्रा में हथियार एवं आतंकी साहित्य भी बरामद किया है । सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आईएस आतंकी अबू यूसुफ ने दिल्ली और यूपी में अपने ठिकानों के राज उगल दिए हैं। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने उसके दो और साथी आतंकियों को भी धर दबोचा है । पूछताछ में इसने कबूल किया है कि वह 15 अगस्त को दिल्ली में घुस कर तबाही मचाना चाहता था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वह नाकाम हो गया । उसने दिल्ली और यूपी को दहलाने की साजिश रची थी। अबू युसूफ अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में तो था ही, वहीं इसके पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है ,उससे इसका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ गया है। एटीएस की टीम अब उसके मोबाइल की जांच कर रही है । गौरतलब है कि धौलाकुआं में मुठभेड़ के दौरान 1 साथी फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसकी तलाश जारी है।

Share:

Next Post

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा

Sun Aug 23 , 2020
हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना रोड पर बड़ा हादसा 2 मजदूर चपेट में आए अस्पताल में भर्ती गुरुग्राम। हरियाणा में भारी बारिश के दौरान गुरुग्राम जिले के सोहना रोड पर देर रात बड़ा हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई है। सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक ढह जाने से हड़कंप […]