उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सावधान.. बगैर बीमा के ही दौड़ रही डायल 100

उज्जैन। शहर तथा प्रदेश में जनता को मौके पर तत्काल पुलिस सुरक्षा और सहायता मुहैया कराने की दृष्टि से शुरू की गई डायल 100 सेवा में लगे वाहन बिना बीमा के सड़क पर दौड़ रहे हैं। पुणे की प्राइवेट कंपनी भारत विकास ग्रुप द्वारा डायल 100 में लगे वाहनों को चलाया जा रहा है। ज्यादातर वाहनों का बीमा समाप्त हो चुका है। प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों मे 24 घंटे तैनात रहने वाली डायल- 100 वाहन अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर हैं।


प्राइवेट कंपनी की मनमानी से डायल-100 वाहन खराब होकर वर्कशॉप पर खड़े किए जा रहे हैं और जो सड़कों पर चल रहे हैं, उनका बीमा कई साल पहले खत्म हो चुका है। जिला प्रशासन ने नये वाहन का प्रस्ताव भेजा था लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है और वर्तमान में पुराने जर्जर डायल 100 वाहन से शहर के नागरिकों की सुरक्षा की जा रही है जो कि बगैर बीमा के ही दौड़ रहे हैं। हालांकि जिले में अभी डायल 100 के 28 वाहन चल रहे हैं। इनके द्वारा सूचना मिलने पर घायलों को या फिर दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर उपचार की आवश्यकता वाले लोगों को अस्पतालों तक पहुँचाया जा रहा है। जिले में चल रहे 28 डायल 100 वाहनों के दस्तावेजों की जाँच अभी तक हुई नहीं है क्योंकि पुलिस सेवा में ही यह वाहन चल रहे हैं।

Share:

Next Post

शहर के कई इलाकों की सड़कें हुईं खराब

Tue Aug 30 , 2022
इंदौरगेट से लेकर नईसड़क, गुदरी चौराहा सहित इंदौर रोड आदि स्थानों पर गड्ढे हो गए-बारिश नहीं झेल पाई कुछ समय पहले बनी सड़कें उज्जैन। बारिश के चलते शहर की कई सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि वाहन चालकों को वहां से गुजरने में मशक्कत करना पड़ रही है। कई क्षेत्रों में सड़कें […]