भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बारिश-ठंड से रहे सावधान, राजधानी में कोरोना संक्रमण बढऩे के आसार

  • प्रदेश में दिसंबर माह में अब तक 112 मौतें हो चुकी हैं

भोपाल। बेमौसम बारिश और ठंड के कारण राजधानी सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण बढऩे के आसार हैं। भोपाल में अभी भी कोरोना नियंत्रण से बाहर है। यही हाल प्रदेशभर का का है। प्रदेश में 1 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के कुल केस 86 थे, जो 11 दिसंबर को 2 लाख 21 हजार के पार पहुंच गए। प्रदेश में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 64 हजार 598 कोरोना के नए केस आए थे। इसी महीने में सबसे ज्यादा 910 संक्रमितों की मौत हुई थीं। बीते दो महीने से प्रदेश भर में 35 हजार से 40 हजार केस आ रहे हैं। दिसंबर में हर दिन तकरीबन औसतन 1300 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि सितंबर में अधिकांश गतिविधियां शुरू होने के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। इसी महीने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अब लॉकडाउन नहीं होगा। हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। प्रदेश में जुलाई के बाद कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी। पहले मई और जून में हर महीने करीब 5 हजार नए केस आ रहे थे। जुलाई में यह 18 हजार और अगस्त 32 हजार के पार पहुंच गए। सितंबर में अचानक से मरीजों की संख्या दुगनी हो गई। और यह 64 हजार से अधिक पहुंच गई। सितंबर के बाद अक्टूबर में अचानक से यह 40 हजार के पास आ गईं, हालांकि बीते दो महीने से यह आंकड़ा 35 हजार से 40 हजार के बीच बना हुआ है।

रिकवरी रेट घटकर 90.2%
भोपाल जिले में 11 दिसंबर तक की स्थिति में 34198 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 30859 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 90.2 फीसदी है, जो नवंबर की तुलना में दो फीसदी घट गया है। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में अब तक 550 लोगों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमित मरीजों का 1.94 है।

दिसंबर में घटे कोरोना के मरीज
दिसंबर में कोरोना मरीजों की संख्या तीन दिसंबर से 300 से नीचे आ गई है। तीन से नौ दिसंबर तक प्रतिदिन 300 से कम मरीज ही निकले हैं। कोहेफिजा सहित अन्य पुराने शहर के क्षेत्रों में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत कम सामने आ रही है।

कोलार क्षेत्र में सबसे ज्यादा सक्रिय है संक्रमित
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। अभी 2792 सक्रिय संक्रमित हैं। जिले में कोलार तहसील क्षेत्र में संक्रमण सर्वाधिक बढ़ा है। कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज, बागसेवनिया, मिसरोद, कटारा हिल्स आदि थाना क्षेत्रों में तीन माह से लगातार पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं। अभी कोलार क्षेत्र में सक्रिय संक्रमितों की संख्या पहली बार 1019 तक पहुंच गई है। गोविंदपुरा क्षेत्र में 583 सक्रिय संक्रमित हैं। जिले की दो अन्य तहसीलों हुजूर और बैरसिया तथा चार सर्कलों बैरागढ़, शहर भोपाल, टीटी नगर और एमपी नगर में कोरोना संक्रमण बहुत कम है। यहां सक्रिय संक्रमितों की संख्या 274 से भी कम है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कोलार क्षेत्र में लोग कोरोना को लेकर सतर्क कम हैं। वे मास्क और सैनिटाइजर सहित सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।

 

Share:

Next Post

आरजीपीवी में शुरू होगा आर्किटेक्चर विभाग, 16 शिक्षकों की भी होगी भर्ती

Sun Dec 13 , 2020
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में सत्र 2021-22 से आर्किटेक्चर विभाग शुरू किया जाएगा। इस विभाग में बीआर्क की 40 सीटें होंगी। इसके लिए विवि जल्द ही ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगा। साथ ही शासन को इस विभाग के पद स्वीकृत करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा […]