भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आरजीपीवी में शुरू होगा आर्किटेक्चर विभाग, 16 शिक्षकों की भी होगी भर्ती

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में सत्र 2021-22 से आर्किटेक्चर विभाग शुरू किया जाएगा। इस विभाग में बीआर्क की 40 सीटें होंगी। इसके लिए विवि जल्द ही ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगा। साथ ही शासन को इस विभाग के पद स्वीकृत करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसमें विवि ने तय मापदंड अनुसार 16 पद मंजूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। अभी आरजीपीवी से संबद्ध पांच कॉलेजों में ही बी. आर्क कोर्स संचालित किया जाता है, इनमें 290 सीटे हैं। आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि राज्य शासन से समय पर मंजूरी मिल जाती है तो नियमित तौर पर शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसा नहीं होता है तो शिक्षकों की भर्ती संविदा के आधार पर भर्ती करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ इंडिया के तय मापदंड के अनुसार 40 सीट के साथ बी.आर्क कोर्स शुरू किया जाता है। चार साल के इस कोर्स में 160 विद्यार्थी होंगे। इसके लिए 16 नए शिक्षकों की जरूरत होगी। इसमें 2 प्रोफेसर, 4 एसोसिएट प्रोफेसर व 10 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त करने होंगे। विभाग को पूरी तैयारी के साथ खोला जा सके, इसलिए सलाहकार भी नियुक्त किया जाएगा। इसकी मंजूरी भी कार्यपरिषद से ले गई है, क्योंकि आर्किटेक्चर विषय का कोई भी एक्सपर्ट आरजीपीवी में नहीं है।

Share:

Next Post

आदर्श मार्ग पर गड्ढे : ननि का टैंकर चलते-चलते दो टुकड़े हो गया

Sun Dec 13 , 2020
संत नगर। उपनगर में 2 वर्ष पूर्व ही वन ट्री हिल रोड पर बनाए गए आदर्श मार्ग में पड़ गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे इन गड्ढों के कारण इस मार्ग पर रोजाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं शनिवार को सुबह 11.30 बजे नगर निगम का पेयजल टैंकर साधु वासवानी स्कूल के पास गड्ढों के कारण चलते-चलते […]