बड़ी खबर

संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान; AAP ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. मोहाली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लिए नया चुनावी नारा दिया. पंजाब के लिए पार्टी का नया नारा है- संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान. इससे पहले दिल्ली में कैम्पेन के लिए AAP ने नारा दिया था- संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल.

कैंपेन लॉन्चिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल की गहराईयों से धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने नारा दिया कि पंजाब में हम सभी 13 सीटें जीत कर दिलाएंगे. इससे पहले विधानसभा के चुनाव में 117 में 92 सीटें आपको मिली हैं.

केंद्र पर RDF का पैसा रोकने का लगाया आरोप
कैंपेन लॉन्च के वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर अनदेखी और भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब से नफरत करती है. हमारी पार्टी की सरकार को परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से साढे पांच सौ करोड़ का तो RDF का ही पैसा रोक कर रखा गया था. इसके लिए उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम कैंप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया.

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सभी 13 सीटें आप को जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसी में पंजाब का विकास है. आम आदमी पार्टी के सांसद बनेंगे तो पंजाब की जरूरतों को संसद में उठाएंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंजाब का 5000 करोड़ रुपए का रुरल डेवलपमेंट फंड रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हम जनता का विश्वास नहीं टूटने देंगे पंजाब की 13 की 13 सीटें लेकर आएंगे.


केजरीवाल ने कहा- संसद में भी सेवा का दें मौका
इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हम मामूली लोगों को राज्य में सरकार बनाने का मौका दिया, अब संसद में भी सेवा करने का मौका दें. उन्होंने कहा कि आज पंजाब का बच्चा बच्चा बोलता है कि पिछले 75 सालों में इतना काम नहीं हुआ जितना हमारी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुआ. अब पंजाब में काम हो रहा है. लोगों को रोजगार मिल रहा है. मोहल्ला क्लिनिक बन रहे हैं. अब टंकी पर चढ़े हुए लोग नहीं मिलते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने 92 सीटें दी, अब हमें ये 13 लोकसभा की सीटें भी चाहिए. इन 13 सीटों पर जीत हम अपने लिए नहीं बल्कि पंजाब के विकास के लिए मांग रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि साढ़े 8 हज़ार करोड़ रुपए रोक लिए. 26 जनवरी को झांकी नहीं निकलने दी. उस झांकी में भगत सिंह और स्वतंतता सेनानी थे लेकिन पंजाब की झांकी रिजेक्ट कर दी.

पंजाब सरकार गिराने की साजिश का आरोप
इसी के साथ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा पंजाब सरकार गिराने की साजिश रच रही है. लेकिन पंजाब का बेटा भगवंत मान प्रदेश के हित के लिए लड़ रहा है, 13 सांसद देकर इसके हाथ मजबूत करेंगे तो दिल्ली में भी हमारी लड़ाई मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब से 13 सांसद जीते और 4 दिल्ली से भी आएंगे तो हमारे काम को कोई रोक नहीं सकता.

Share:

Next Post

पति पत्नी के संबंधों को खराब कर रहा मोबाइल, प्रतिदिन आ रही है महिला थाने पर 4 से अधिक शिकायतें

Mon Mar 11 , 2024
पिछले साल 206 मामले आए थे-शंका के कारण बन रही ऐसी स्थिति उज्जैन। मोबाईल पर आने वाले गुमनाम मैसेज और फोन से परिवार टूट रहे हैं और पति-पत्नी के बीच शक का माहौल बन रहा है। उज्जैन के महिला थाने में प्रतिदिन ऐसी शिकायतें आ रही है। दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास […]