आचंलिक

कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई भागवत कथा

खेड़ाखजूरिया। जगोटी से डेढ़ किमी दक्षिण में मालीखेड़ी फंटे पर स्थित सूर्य नारायण मंदिर पर गुरुवार को भागवत कथा आरंभ हुई। इससे पूर्व जगोटी से आरंभ हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने भागीदारी की। मंदिर पर क्लश स्थापना बरखेड़ी के यशवंत डाबी ने पंडित अखिलेश शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक नारायण प्रसाद ओझा ने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति के जीवन में कठिनाई व संघर्ष की अधिकता रहती है, मगर ईश्वर उसे कभी निराश नहीं करते हैं।


भागवत कथा मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। भागवत पोथी का पूजन यजमान इंदरसिंह राजपूत, कैलाश काका गट्टानी, सुरेश टेलर, नारायण पंवार, महेश सोनी, बहादुरसिंह पटेल, अंबाराम बरखेड़ी, भारत मालवीय, दिनेश वर्मा सहित गणमान्य लोगों ने किया। कथा स्थल पर प्रतिदिन विभिन्न गांवों की भजन मंडली भजनों की प्रस्तुति देंगी। पहले दिन कथा में गांव सहित आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Share:

Next Post

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं संयुक्त संचालक ने किया निरीक्षण

Fri Mar 31 , 2023
कॉलोनी में हो रहे विकास कार्यों को देखा एवं बिजली ,पानी ,साफ सफाई का दिया निर्देश आष्टा। पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह के पास शासन द्वारा बसाई गई पीएम आवास अटल कॉलोनी में बुधवार को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं संयुक्त संचालक ने दौरा किया, कॉलोनी मैं निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कार्य का जायजा […]