भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में हनुमान प्रकटोत्सव पर आज भंडारे

  • पुराने शहर में निकलेगी शोभायात्रा, न्यू मार्केट-छोला में सुबह से अनुष्ठान

भोपाल। राजधानी में हनुमान प्रकटोत्सव पर आज मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। खासकर हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा पाठ हो रहे हैं। मंदिरों में महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया है। न्यू मार्केट, छोला, 1100 क्वार्टर समेत शहरभर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। वहीं, पुराने शहर में शाम को शोभायात्रा निकलेगी। एहतियातन शहर में पुलिस बल तैनात रहेगा।
न्यू मार्केट खेड़ापति हनुमान मंदिर में भी भंडारा-महाआरती होगी। यहां बुधवार से ही रामायण पाठ शुरू हो गया। मंदिर को एक हजार रंगीन वस्त्रों और 3 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सुबह 7 बजे बाबा का महाभिषेक चोला, श्रृंगार, पूजा और आरती के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती की गई। इसके बाद भंडारा शुरू हो रहा है।





शाम को निकलेगी शोभायात्रा
हनुमान प्रकटोत्सव के मौके पर आज शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जय मां भवानी हिंदू संगठन शाम 5 बजे काली मंदिर बुधवारा चौराहा से शोभायात्रा निकालेगा, जो इतवारा, मंगलवारा, सिंधी कॉलोनी स्थित मां भवानी दुर्गा मंदिर पर पहुंचेगी। यहां पर शोभायात्रा का समापन होगा। समिति के अध्यक्ष भानू हिंदू ने बताया शोभायात्रा में एक लाख भक्तों को शामिल होने का टारगेट है। वहीं संकट मोचन हनुमान मंदिर 1100 क्वाटर्स में बुधवार को मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया गया। आज कई अनुष्ठान हो रहे हैं। श्रीजी मंदिर लोहा बाजार में हनुमान प्रतिमा पर चंदन व सिंदूर से श्रीराम नाम लिख कर शृंगार किया गया है। यहां बालाजी भक्त मंडल 25 हजार लोगों को भंडारा कराया जाएगा। रात 8 बजे भजन संध्या होगी। श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने शोभायात्रा, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

Share:

Next Post

24 अप्रैल को रीवा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

Thu Apr 6 , 2023
पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, उत्कृष्ट पंचायतों को करेंगे सम्मानित भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य क्षेत्र को साधने के लिए खुद आएंगे। दरअसल, पीएम मोदी का 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा में कार्यक्रम संभावित है। जहां वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। प्रधानमंत्री […]