भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दीपक के बाद भंवर सिंह और अनूप भी हुए बागी!

  • टिकट मिले न मिले चुनाव लड़ेंगे

भोपाल। भाजपा में चुनाव से पहले बड़ी बगावत शुरू हो सकती है। इसकी शुरूआत पूर्व मंत्री दीपक जोशी करने जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के काफी मान-मनोव्वल के बाद भी दीपक जोशी नहीं माने और उन्होंने 6 मई को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी बगावत पर उतर आए हैं। दोनों नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि टिकट मिले न मिले वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। दीपक जोशी को भाजपा के प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के नेताओं ने मनाने की कोशिश की है, लेकिन जोशी टिकट की मांग पर अड़े रहे। कोई भी नेता उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाया और जल्द ही जोशी कांग्रेस में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी कहा कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। उनके भी पार्टी छोडऩे की पूरी संभावना है। अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। जबकि दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं। इधर खबर है कि इन नेताओं के बगावत पर उतर आने के बाद से भाजपा में असंतुष्टों का बड़ा गुट तैयार हो रहा है।


सत्तन को भोपाल बुलाया
पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन का ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा खेमे में हड़कंप मचा है। खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने उन्हें चर्चा के लिए भोपाल बुलाया है। सत्तन ने ऑडियो में कहा कि भाजपा को हाईजैक कर लिया गया है।

Share:

Next Post

जीएडी को मंत्रालय में धमकी देने के अपराधियों को पकड़े जाने की उम्मीद

Thu May 4 , 2023
आवेदक को जीएडी सचिव ने जानकारी देने से किया इंकार भोपाल। मप्र सरकार के सचिवालय में चार महीने पहले कर्मचारी को कक्ष में धमकाने के मामले की जंाच भोपाल पुलिस के अरैरा हिल्स थाने ने बेशक ठंडे बस्ते में डाल दी है, लेकिन सामान्य प्रशासन विभााग को अभी भी अपराधियों के पकड़े जाने की उम्मीद […]