बड़ी खबर राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा का होगा विस्तार, कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया ये बदलाव

बेंगलुरू: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना पहुंच चुकी है. त्योहार की वजह से तीन दिन के लिए इस यात्रा को स्थगित किया गया है. अभी तक कांग्रेस की इस यात्रा ने अपना सबसे ज्यादा समय चुनावी राज्य कर्नाटक को दिया है जहां पर राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास भी किया. अब उन्हीं परेशानियों के आधार पर कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने जा रही है. ध्रुव नारायण की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें हर उस शख्स को शामिल किया जाएगा जो राहुल गांधी के साथ कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.


भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक चुनाव
इस बारे में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बताते हैं कि ध्रुव नारायण की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जा रही है. वो कमेटी लोगों की परेशानियों को जानने का प्रयास करेगी. राहुल गांधी ने कर्नाटक में जिन भी लोगों से मुलाकात की, जो भी बदलाव वो चाहते हैं, उन पर ध्यान दिया जाएगा. जिन भी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया है, वे भी इस कमेटी का हिस्सा बनें. सभी साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे.

कांग्रेस के कई बड़े दांव
अब जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उस चुनाव में बीजेपी बनाम कांग्रेस का मुकाबला रहने वाला है. इस समय बीजेपी की सरकार वहां चल रही है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से पूरी चुनौती पेश की जा रही है. हाल ही में कर्नाटक के ही नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बना भी बड़ा दांव चल दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस उलटफेर करने की पूरी तैयारी कर रही है. बाकी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए भी जमीन पर माहौल बदलने का प्रयास किया गया है.

Share:

Next Post

निगम के सफाई मित्रों को एक बार फिर सलाम... रात 3 बजे से शुरू किया विशेष सफाई अभियान

Tue Oct 25 , 2022
आयुक्त ने भी सुबह 5 बजे से किया निरीक्षण इन्दौर: इंदौर (Indore) लगातार छह (Six) बार स्वच्छता में नंबर वन क्यों आया… यह बात नगर निगम (Municipal Corporation) के सफाई मित्रों ने एक बार फिर साबित कर दी. रात 2 बजे तक शहर की उत्सवप्रिय जनता ने राजवाड़ा (Rajwada) और आसपास के क्षेत्रों में जमकर […]