इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 दिन में शहर में खोजेंगे भिक्षुक

 


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और निगमकर्मियों की सामूहिक मुहिम
इंदौर । इंदौर महानगर में भिक्षुकों (Beggars) को लेकर प्रशासन की किरकिरी के बाद अब अलग-अलग विभागों की संयुक्त टीम एक्शन में नजर आ रही है । आज से हर वार्ड में भिक्षुक (Beggars) सर्वे अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके बाद इनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।


सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण विभाग और महिला बाल विकास ने इंदौर शहर में भिक्षुकों को खोजने के लिए एक जंबो टीम बनाई है जो शहर के 19 वार्डों में अलग-अलग प्रभारियों के साथ आज से काम शुरू करेगी। इसमें नगर निगम में एनआरवाय के वार्ड प्रभारी, निगमकर्मी और वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi workers) और सहायिका दल में शामिल रहेंगे। हर वार्ड के लिए अलग-अलग दल बनाया गया है। शहर के 19 वार्डों में तकरीबन निगम व महिला बाल विकास के 70 से ज्यादा कर्मचारी भिक्षुकों को अपने-अपने क्षेत्र में खोजेंगे और इसकी रिपोर्ट सामाजिक न्याय विभाग और नगर निगम को दी जाएगी। इसके लिए डॉक्टर निखिल कुल्मी, महिमा जैन को प्रभारी बनाया गया है।


पहले रैन बसेरा, फिर अस्पताल पहुंचाया वृद्धा को
नि:सहाय वृद्धजनों की खोज करते हुए पुलिस की 100 डायल ने एक बुजुर्ग महिला को रात्रि दो बजे झाबुआ टावर स्थित रैन बसेरा (night shelters)  पहुंचाया। इसके बाद महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए अरबिंदो हास्पिटल ( Aurobindo hospitals)
में भेजा गया। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जाती है, लेकिन उसकी हालत बुरी तरह खराब थी, उसे अब गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है

Share:

Next Post

चेन्नई टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, तीसरे दिन लंच तक 156 रन पर गिरे 6 विकेट

Mon Feb 15 , 2021
चेन्नई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक 6 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 38 और रविचंद्रन अश्विन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 351 रनों की हो गई है। इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 329 […]