इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बस ऑपरेटरों की जीत, 5 महीने का टैक्स माफ

इंदौर।प्रदेशभर के बस ऑपरेटरों के लिए खुशखबरी है कि प्रदेश सरकार ने उनका 5 महीने का टैक्स माफ कर दिया है। शामको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक का टैक्स माफ करने की घोषणा की है। हालांकि इसके लिखित आदेश अभी आरटीओ कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं, फिर भी माना जा रहा है कि टैक्स पूरा माफ हो गया है। यही मांग पिछले दिनों से बस ऑपरेटर कर रहे थे। इसके पहले आज दोपहर में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी, जिसमें उन्होंने कल से बसें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ एसोसिएशन इस बात पर अड़ी थी कि पहले टैक्स माफी की घोषणा हो उसके बाद ही सड़कों पर बसे उतरेंगी।

Share:

Next Post

कलेक्टर ने इंदौर में रेस्टोरेंट, होटल, कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर दिए अहम आदेश

Fri Sep 4 , 2020
  •कल से खाओ रेस्टोरेंट में, ठहरो होटल में •5 से 8 तक बीआरटीएस पर साइकिलिंग और मॉर्निंग वॉक •कल से कर्फ्यू खत्म और रविवार का लॉकडाउन भी इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज आदेश जारी करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से अब शहर के सभी रेस्टोरेंट खोल दिए जाएंगे और वहां की क्षमता […]