देश मध्‍यप्रदेश

भिण्ड : यात्रियों से भरी स्लीपर कोच बस में लगी आग. चालक की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान

भिण्ड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) जिला मुख्यालय से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई एक स्लीपर कोच बस (sleeper coach bus) में मालनपुर में भिंड-ग्वालियर हाइवे पर एवीएन ट्यूब फैक्ट्री के पास मंगलवार को अचानक से आग (suddenly caught fire) लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस चालक की सूझबूझ से बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों के बाहर निकलते ही महज पांच मिनट में ही पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।


मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि सत्यम ट्रैवल्स की बस मंगलवार की दोपहर दो बजे भिंड से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 40 सवारियां थीं। बस जब दोपहर 3.15 बजे मालनपुर से निकले हाइवे पर एवीएन ट्यूब् फैक्ट्री के पास पहुंची, तभी बस के नीचे के से धुआं निकलने लगा। चालक बच्चन पुत्र सोबरन सिंह ने समझदारी दिखाते हुए पहले तो बस को सड़क किनारे लगाया और तत्काल यात्रियों को बाहर निकलने को कहा। पांच मिनट में सभी यात्री बस से बाहर आ गए। इसके बाद पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मालनपुर से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया, लेकिन बस के साथ उसमें रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह जल चुका था। बताया गया है कि बस की छत पर रखीं तीन बाइक भी जल गईं।

बस सवार पिंकी पत्नी जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे पति अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। मैं अपने देवर के साथ अहमदाबाद जा रही थी। बैग में नगद छह हजार रुपये और जेवरात रखे थे, जो जलकर राख हो गए, इसी तरह सतेंद्र पुत्र जयकरण सिंह अंबाह के बैग में रखे हुए 5500 रुपये रुपये एवं अन्य सामान जल गया। दिनेश पुत्र नारायण प्रजापति ने बताया कि मजदूरी करके एक-एक रुपये जोड़कर बेटी की शादी में बाइक देने के लिए खरीदी थी। साथ ही बैग में नगद 10 हजार रुपये सहित शादी का अन्य सामान था। लेकिन आज सबकुछ जलकर राख हो गया। अब मैं अपनी बेटी की शादी में क्या दूंगा। उन्होंने बताया कि तीन मई को अहमदाबाद से उनकी बेटी की शादी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

क्या कांग्रेस की नैया पार लगेगी?

Wed Apr 27 , 2022
– सुरेश हिन्दुस्थानी कांग्रेस अपनी डूबती नैया को पार लगाने का गंभीर प्रयास करती दिख रही है। कांग्रेस नेताओं को अहसास हो गया है कि केवल सरकार की नीतियों का विरोध करने मात्र से उसे राजनीतिक सफलता नहीं मिलेगी, इसके लिए कुछ और भी प्रयास करने होंगे। कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के बारे में अध्ययन […]