उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुबह रामघाट पर भिंड के छात्र की डूबने से मौत

  • ट्रेन से अपने साथियों के साथ स्टेशन पर उतरा और सीधा नहाने के लिए नदी पर चला गया था

उज्जैन। आज रामघाट पर शिप्रा नदी में नहाने आए भिंड निवासी छात्र की डूबने से मौत हो गई। वह सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ उज्जैन स्टेशन पर उतरा और सीधा रामघाट पर पहुँच गया था जहाँ उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भिंड के समीप गोदा ग्राम में रहने वाला राहुल पिता रामलखन पाल अपने दोस्त निशान और प्रवीण गुप्ता के साथ देवदर्शन के लिए आज सुबह उज्जैन आया था। तीनों दोस्त रेलवे स्टेशन से सीधे रामघाट पर पहुँचा और तीनों दोस्त नहाने लगे। इसी दौरान नहाने में राहुल डूबने लगा जिसे देख उसके साथी बचाने के लिए आवाज लगाते रहे और जब तक तैराक नदी में कूद तब तक राहुल डूब चुका था। आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला जा सकता। उसके साथियों ने बताया कि वे इंदौर की एक कंपनी में काम करता था और वहीं पढ़ाई कर रहा था। वह भिंड का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के सूचना कर दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के पिता दूध व्यवसायी हैं तथा वह उज्जैन पहली बार आया था और सीधा नहाने चला गया। दोस्तों के अनुसार वह तैरना नहीं जानता था। पुलिस द्वारा इस संबंध में बयान लिए गए हैं और जाँच की जा रही है।

Share:

Next Post

पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला

Sat Mar 26 , 2022
गढ़ा क्षेत्र में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस जबलपुर। गढ़ा क्षेत्रातंर्गत सरोज अग्रवाल पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के दौरान हुए विवाद के बाद अज्ञात आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों […]