जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला

  • गढ़ा क्षेत्र में वारदात, आरोपियों की तलाश में पुलिस

जबलपुर। गढ़ा क्षेत्रातंर्गत सरोज अग्रवाल पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के दौरान हुए विवाद के बाद अज्ञात आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। सूचना पर मेडिकल अस्पताल पहुंची पुलिस को मोहम्मद आरिफ खान उम्र 26 वर्ष निवासी मोतीनाला नयापुल गोहलपुर ने बताया कि वह डॉ. लोध हास्पिटल के पास स्थित सरोज अग्रवाल पेट्रोल पम्प में काम करता है। बीती रात लगभग 8-30 बजे 2 अज्ञात लड़के एक मोटर सायकिल में पेट्रोल डलाने आये थे। पेट्रोल डलाने की बात पर से दोनों से बहस हुयी थी, जो पेट्रोल डलाकर वहां से चले गये थे। कुछ देर बाद फिर वही 2 लड़के रात लगभग 9-15 बजे आये और पूछने लगे कि वो लड़का कौन है जो हम लोगों से बहस कर रहा था। एैसा कहते हुये गाली गलौज करने लगे, उसी समय वह पेट्रोल पम्प के बाहर से चाय पीकर पेट्रोल पम्प के अंदर आ रहा था, उसने दोनों लड़कों केा गाली देने से मना किया।


दोनों लड़के उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे थोड़ी देर बाद तीन अज्ञात लड़के आये। जिनमें से एक लड़के ने बोला कि आज इसका काम तमाम कर देते हैं एैसा कहते हुये तीनों लड़के उसके साथ मारपीट करने लगे एक लड़के ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर कमर में 2 जगह, कंधे में चोट पहुॅचा दी। वह चिल्लाया तो सभी लड़के वहां से भाग गये। घटना को पेट्रोल पम्प में काम करने वाले उसके साथी अमित एवं आशीष ने देखा एवं बीच बचाव किया है। एसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये अलग से टीम गठित की है।

 

Share:

Next Post

एक लाख का जुर्माना बार काउंसिल को कार्रवाई के निर्देश

Sat Mar 26 , 2022
आदेश का क्रियान्वयन करने लिखा पत्र और उसी के खिलाफ दायर अपील पर हाईकोर्ट स्ख्त जबलपुर। आदेश के कार्यान्वयन के लिए पत्र लिखने के बावजूद भी उसे चुनौती देते हुए अपील दायर करने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस पीके कौरव की युगलपीठ ने […]