देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः स्व-सहायता समूह का रक्षाबंधन पर बंधन हैम्पर

– 51 लोकल उत्पादों की मिठास है डलिया में

भोपाल। भाई-बहन के अटूट बंधन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भोपाल जिले के स्व-सहायता समूह की दीदियों ने भाइयों और बहनों के लिए 51 शुद्ध सामग्रियों को जोड़कर पवित्र रक्षा बंधन डलिया बनाई है। यह डलिया जिला पंचायत, जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया के अलावा मार्केटिंग मैनेजर को अग्रिम रूप से फोन कर यह लाजबाव डलिया क्रय की जा सकती है।

जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि पूर्व में दीपावली आदि पर्वों पर बनाई गई डलिया और पूजन सामग्री को काफी बाजार मिला है। उसी से उत्साहित होकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन के लिए फिर यह नायाब डलिया बनाई है। यह हैम्पर एक जिला एक उत्पाद के तहत एक प्रयास है। यह डलिया स्व-सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों से बनाई गई जिससे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर महिलाओं के कदम आगे बढ़े हैं।

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला भोपाल के विकासखण्ड फंदा क्षेत्र के ग्राम इमलिया के उन्नति आजीविका स्व-सहायता समूह के द्वारा बंधन गिफ्ट हेम्पर तैयार किया गया है। इस बंधन गिफ्ट हेम्पर में रक्षा बंधन से संबंधित सामग्री रखी गयी है। जिसमें जूट बैग, जूट हैण्ड बैग, जूट डॉल कीरिंग, जूट वाटर बाटल, कोरोना वारियर्स डिजाईन मास्क, पूजा की थाली, रेशम की राखिया, रूमाल, सुहाग का सामान, नारियल, रेशम की चूडिया, कुमकुम, गुड चिक्की, मिटटी के मटके आदि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वंय तैयार किये गये है। तैयार इस बंधन गिफ्ट हेम्पर को मॉग अनुसार विक्रय किया जाएगा।

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 2017 से भोपाल में शुरू हुआ। अब 3333 स्व-सहायता समूह और स्व-सहायता समूह में 38479 समूह सदस्य शामिल हैं। न्यूनतम 816 स्व-सहायता समूह और 4813 समूह सदस्य अलग-अलग आजीविका गतिविधि कर रहे हैं। यह डलिया अग्रिम रूप से बुक कर प्राप्त की जा सकती है। मार्केटिंग मैनेजर राखी विश्वकर्मा, मोबाइल नम्बर 9724431771 पर सम्पर्क कर सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खुरई को 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित कर रोजगार कराए जाएंगे उपलब्ध: भूपेन्द्र सिंह

Fri Aug 20 , 2021
सागर। खुरई को आगामी 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित करके बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। खुरई के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह विचार प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को खुरई में आयोजित रोजगार और स्वरोजगार मेला के उद्घाटन के […]