भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपालियों अब नहीं चलेगी बहानेबाजी… नियमों का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस ने की सख्ती की तैयारी

  • हेलमेट,सीट बेल्ट,फोन पर बात करते वाहन चलाने वाले और ड्रंक एन्ड ड्राइव वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

भोपाल। यातायात नियमों का अधिक प्रभावी रूप से पालन कराने ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। युवाओं को यातायात नियमों के लिए जागरुक करने स्कूल और कॉलेजों में सैमिनार कराए जाएंगे। पुलिस दहशहरा के बाद अधिक सख्ती के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन कराने सड़कों पर मुस्तैद दिखेगी। मुहीम चलाकर हेलमेट न लगाने,फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने अपना रुख साफ कर दिया है। नियमों से खिलावाड़ करने वाले किसी भी प्रकार के असरदारों को रियायत नहीं मिलेगी। संपूर्ण दस्तावेजों सहित यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं अथवा चालानी कार्रवाई के लिए
तैयार रहें।

पीएचक्यू से यह आदेश जारी हुए
पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी जिलों में कार्यालय प्रमुखों और स्कू ल-कालेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर हेलमेट अनिवार्य किया जाए। जो विद्यार्थी या कर्मचारी इसका पालन नहीं करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भी अनिवार्य किया जाए कि वह सिर्फ हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को ही पेट्रोल दें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा है कि इसके लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। डायल 100 वाहनों से भी लोगों को हेलमेट लगाने के बारे में जागरूक करें। दो पहिया वाहनों के शोरूम, होटल, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों पर भी उद्घोषणा की जाए।


सरकारी कार्यालय मेें बिना हेलमेट नहीं मिलेगा प्रवेश
हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रदेश भर में एक बार फि र से स ती शुरू की जाएगी। निजी और सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कू ल और कालेजों में प्रवेश उन्हीं को मिलेगा, जो हेलमेट लगाकर आएंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने इस संबंध में भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। उधर न्यायालय जबलपुर द्वारा एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार को हेलमेट लगाने के नियम का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।

इनके लिए भी अलग से नियम नहीं
महिला-पुरुष-नाबालिग चालक को लेकर अलग से निर्देश नहीं हैं। इसलिए पुलिस 4 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे हर वाहन चालक के खिलाफ (सिख को छोड़कर) सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर हैं। किसी को भी इसमें छूट नहीं दी जाएगी।

इनका कहना है
ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर ई चालान सहित विभिन्न माध्यमों से कार्रवाई करती है। अब अधिक सख्ती के साथ शहर के तमाम प्रमुख चौक और चौराहों पर चेकिंग पाइंट लगाकर हेलमेट,सीटबेल्ट,फोन पर बात करते वाहन चलाने वाले और ड्रंक एन्ड ड्राइव कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी प्रकार के अधिकारी कर्मचारी और दल-बल के लोगों को अछूता नहीं रखा जाएगा।
हंजराज, डीसीपी ट्रैफिक, भोपाल

Share:

Next Post

राजभवन की 118 साल पुरानी लाल कोठी का होगी जीर्णाेद्वार

Tue Oct 4 , 2022
राज्यपाल ने अफसरों से कहा धरोहर स्वरूप का संरक्षण हो भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि लाल कोठी के धरोहर स्वरूप का संरक्षण जीर्णोद्धार कार्य का आधार होना चाहिए। यह अनिवार्यत सुनिश्चित किया जाए कि भवन का स्वरूप लाल कोठी के अनुरूप हो। राज्यपाल ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित […]