img-fluid

भोपाल की एजेंसी संवारेगी लालबाग, 20 मई को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

May 17, 2025

  • लालबाग की ढाई किलोमीटर की बाउंड्रीवॉल के लिए टेंडर खोले
  • एमपी टूरिज्म विभाग ने तय 47 करोड़ के काम में 37 करोड़ के टेंडर जारी किए

इंदौर। लंबे समय से अतिक्रमण के शिकार लालबाग की ढाई किलोमीटर की बाउंड्रीवॉल बनाने और धरोहर को सजाने-संवारने लिए एमपी टूरिज्म विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। भोपाल की एजेंसी न केवल लालबाग को सुरक्षित करेगी, बल्कि इसे सजाने-संवारने के साथ अधिक सुविधायुक्त बनाएगी। 37 करोड़ के टेंडर के माध्यम से पूरे परिसर को राजवंश की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा। 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूमिपूजन कर विकास का श्रीगणेश करेंगे।

देश की ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के तहत लालबाग का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। एमपी टूरिज्म विभाग के माध्यम से लालबाग को प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है । आंतरिक जीर्णोद्धार और संरक्षण के बाद अब महल के बाहर की खूबसूरती और सुविधाओं को लेकर टेंडर जारी किए गए हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा सजाने-संवारने और अधिक सुविधायुक्त बनाने की तैयारी की गई है। विभाग ने हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। भोपाल की एमके इंजीनियर्स को इसकी जिम्मेदारी मिली है। टूरिज्म विभाग के इंजीनियर धर्मेंद्र परिहार ने जानकारी देते हुए बताया 48 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। यहां ओपन एयर थिएटर, देवी अहिल्याबाई सेंटर फॉर सेल्फ डिफेंस, साइकिलिंग व वॉक के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो भी होगा, जिसके लिए टिकट खिडक़ी बनाई जाएगी। सभी कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। पूरे लालबाग परिसर को तीन जोन में बांटकर वहां अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों को जुटाया जाएगा।


मूल रूप संरक्षण के साथ ऐतिहासिकता पर जोर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुराने इतिहास के आधार पर राजवंश की परंपरा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे। पूरे गार्डन को उसी शैली और भव्यता के साथ तैयार किया जाएगा। इतिहासकारों के पास से जुटाए गई जानकारी के आधार पर फाउंटेन और गार्डन का विकास उसी तर्ज पर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि 1886 से 1921 तक होलकर राजवंश ने इसका निर्माण कराया था। इतालवी पुनर्जागरण पुनरुद्धार वास्तुकला शैली से इतालवी संगमरमर, भव्य झाडफ़ानूस, बेल्जियम के रंगीन कांच और ग्रीक पौराणिक कथाओं की मूर्तियों से लालबाग सुसज्जित है। इसके पहले लालबाग पैलेस के भीतर पांच करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य किए गए थे। इसके तहत महल में मौजूद पुरातात्विक धरोहर, कलाकृतियों का संरक्षण किया गया है। मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किए बगैर महल को और मजबूत बनाने के प्रयास किए गए थे।

वीरांगनाए की जाएंगी तैयार
देवी अहिल्याबाई होलकर के शौर्य और राजवंश की मूल छवि को बरकरार रखने के साथ इंदौर की महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण यहां सिखाए जाएंगे। इसके लिए देवी अहिल्याबाई आत्मरक्षा केंद्र बनाया जाएगा। ऐतिहासिक महल, उद्यान को बेहतर किया जाएगा। लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से लालबाग के इतिहास को दिखाया जायगा। नाममात्र के शुल्क पर टूरिस्ट इंदौर के राजघराने के इतिहास को जान सकेंगे। प्रदर्शनी व बड़े कार्यक्रम आयोजित हो सकें इसके लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। महल के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए उसकी ऐतिहासिकता को और उभारने की कोशिश होगी। इस क्षेत्र में मंदिर, बावड़ी, कैफेटेरिया, फव्वारे, तालाब, देवी अहिल्याबाई सेंटर फॉर सेल्फ डिफेंस, बच्चों के लिए स्पोट्र्स जोन और साइकिलिंग ट्रैक बनाया जाएगा। बच्चों को इस धरोहर के प्रति आकर्षित करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित होंगी। वॉकिंग और जॉगिंग ट्रैक, पिकनिक स्पॉट, हाट बाजार, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए थिएटर का निर्माण किया जाएगा। ओपन एयर थियेटर शहर के लिए नई सौगात होगी।

Share:

  • इंदौर में सस्ती हुई शराब, ठेकेदारों पर कार्रवाई का असर

    Sat May 17 , 2025
    आबकारी विभाग ने खुद ग्राहक बनकर खरीदी पहले महंगी शराब, उसके बाद दो दर्जन ठेकेदारों के खिलाफ की कार्रवाई, शराब प्रेमियों का हुआ फायदा इंदौर। इस बार 20 फीसदी तक शराब के ठेके अधिक कीमत पर लिए गए, जिसके चलते पिछले दिनों शराब ठेकेदारों ने कीमतें मनमाने तरीके से बढ़ा दी, जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved