भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मलैया की जगह भूपेन्द्र को बनाया दमोह का प्रभारी

  • अब उपचुनाव में मलैया की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले दमोह उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दमोह उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। जबकि संगठन में चर्चा थी कि पार्टी दमोह उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री जयंत मलैया को ही प्रभारी बनाएगी। भूपेन्द्र सिंह को दमोह का प्रभारी बनाए जाने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि अब जयंत मलैया की उपचुनाव में क्या भूमिका होगी। क्योंकि पार्टी न तो उन्हें उपचुनाव में टिकट देगी और न ही संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने पहले मलैया को ही उपचुनाव का प्रभारी बनाने का निर्णय किया था, लेकिन हाल ही में दमोह में मलैया समर्थकों द्वारा पोस्टर लगाने के बाद यह निर्णय बदला गया। भूपेन्द्र सिंह को हाल ही में उपचुनाव में अहम जिम्मेदारी मिली थी, वे उस पर खरे उतरे। मार्च में प्रदेश में गहराए राजनीतिक संकट के समय भी भूपेन्द्र सिंह अहम भूमिका में थे। उनके संपर्क में कांग्रेस के विधायक थे, जो बाद में भाजपा में शामिल हुए। विधायकों को मप्र से बाहर ले जाने और लाने की जिम्मेदारी भी भूपेन्द्र के पास थी।

Share:

Next Post

सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में फिर मिलेगा त्वरित न्याय

Wed Dec 9 , 2020
मुख्यमंत्री ने दिखाए तीखे तेवर, शिकायत बंद करने वाले होंगे दंडित भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम प्रभावी होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके संकेत दे दिए हैं। उन्होंने अफसरों को सख्ती हिदायत दी है कि मंगलवार को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं होना चाहिए। जनसुनवार्ई में लोगों […]