विदेश

ईद पर बाइडन का बड़ा बयान, दुनिया भर के मुसलमान हिंसा के शिकार

वाशिंगटन । दुनिया भर में ईद (Eid) का जश्न मनाया जा रहा है। ईद पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने मुसलमानों (Muslims) को लेकर बड़ा बयान देकर दुनिया को चौंका दिया है। बाइडन ने कहा है कि दुनिया भर के मुसलमानों को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। इसके बावजूद वे चुनौतियों और कई तरह के खतरों का सामना करते हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में ईद पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने कहा कि उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत-एट-लार्ज के रूप में एक मुस्लिम को नियुक्ति दी है। इस दौरान बाइडन ने कहा, आज के दिन हम उन सभी लोगों को याद करें जो इस दिन को मना नहीं सकते। इस दौरान उनका इशारा उइगर और रोहिंग्या मुसलमानों की ओर था। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुसलमानों को हिंसा और संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, छह साल में पहली बार यमन के लोगों को शांति से ईद मनाने की अनुमति दी गई है। लेकिन, यहां और पूरी दुनिया में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा, मुसलमान अभी भी हमारे समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहे हैं, जिसमें लक्षित हिंसा और इस्लामोफोबिया भी शामिल है। बाइडन ने दावा किया दुनिया के पूरे इतिहास में अमेरिका एकमात्र ऐसा राष्ट्र है, जो किसी धर्म, नस्ल, जाति, भूगोल के आधार पर नहीं बल्कि एक विचार के तौर पर संगठित होकर राष्ट्र के रूप में सामने है।

Share:

Next Post

यूपी के कानपुर में मंदिर, मस्जिद में एक प्रवेश द्वार, 'आरती', 'अजान' होती है एक साथ

Tue May 3 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में (In UP’s Kanpur) टाटमिल क्रॉसिंग पर (At Tatmill Crossing) हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) और मस्जिद (Mosque) का एक साझा प्रवेश द्वार (One Common Entrance) है और वहां ‘आरती’, ‘अजान’ (‘Aarti’, ‘Azaan’) एक साथ होती है (Happen Together) । दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच अच्छा सौहार्द है।   […]