विदेश

बाइडन की Ukraine मामले में Russia को चेतावनी, बोले- अंजाम बुरे होंगे

वाशिंगटन। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia tensions) के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने रूस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चेतावनी (Warning) दी है। जो बाइडन ने कहा कि “यूक्रेन पर हमला करने पर रूस को जवाबदेह ठहराया जाएगा। अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो यह रूस के लिए एक आपदा होगी। हमारे साथी और सहयोगी रूस और उसकी अर्थव्यवस्था को भारी कीमत और महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं।”

बाइडन ने कहा कि ‘उन्होंने (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) कभी भी वैसे प्रतिबंधों को नहीं देखा होगा, जैसा मैंने वादा किया है कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ आगे बढ़ता है तो लगाया जाएगा।’


बाइडन ने कहा, “मैं पहले ही यूक्रेनियन को 600 मिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 44.67 अरब रुपये) से अधिक के जटिल रक्षा उपकरण भेज चुका हूं। यूक्रेन पर हमला करने कि स्थिति में रूसियों के लिए जीवन का भौतिक नुकसान भारी, वास्तविक और परिणामी होने जा रहा है।”

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी दिया था बड़ा बयान
रूस और यूक्रेन के बीच गहराते विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले महीने दिसंबर में बड़ा बयान दिया था। एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि “हमने न केवल अपनी साझा चिंताओं को दिखाने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ बहुत करीबी समन्वय किया है, बल्कि इस बात को भी ध्यान में रखा है कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ नए सिरे से आक्रामकता के कृत्य करता है तो एक सार्थक और व्यापक प्रतिक्रिया होगी।”

ब्लिंकन ने कहा था कि “हमने नाटो, यूरोपीय संघ और जी-7 के बयानों को देखा है- सभी स्पष्ट करते हैं कि रूस अगर यूक्रेन के खिलाफ और आक्रामक कार्रवाई करता है तो इसके ‘व्यापक परिणाम’ होंगे।

रूस ने दिया था कड़ा जवाब
एंटनी ब्लिंकन के बयान पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि उनके देश में यूक्रेन को लेकर अमेरिका के साथ गतिरोध में पीछे हटने की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन पश्चिम में अपनी “आक्रामक रेखा” नहीं छोड़ता, तब उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

वहीं चीनी आयात पर शुल्क हटाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि “मेरा व्यापार प्रतिनिधि उस पर काम कर रहा है। उत्तर अनिश्चित है। वे (चीनी) प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं और इसमें से कुछ को पूरा करने में सक्षम होंगे लेकिन हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं।”

अफगानिस्तान में जो किया उस पर माफी मांगने से बाइडन का इनकार
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकालने के मामले को लेकर किसी भी तरह की माफी मांगने से राष्ट्रपति जो बाइडन ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में मैंने जो किया उसके लिए मैं कोई माफी नहीं मांगूंगा। अगर हम वहां रुके होते, तो हमें 20,000-50,000 सैनिकों को वापस अफगानिस्तान में भेजने के लिए कहा जाता।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “अगर आप पूछें कि तालिबान की अक्षमता के परिणामस्वरूप जो वहां हो रहा है, क्या उसे जानकर मुझे बुरा लगता है? तो मैं कहूंगा हां मैं बुरा महसूस करता हूं।”

Share:

Next Post

IND vs SA: भारत की हार के सबसे बड़े खलनायक रहे ये खिलाड़ी! बन गए Team के लिए सिरदर्द

Thu Jan 20 , 2022
नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series) गंवाने के बाद उम्मीद थी कि भारतीय टीम (Indian Team) वनडे सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करेगी, लेकिन नतीज फिर वही टीम इंडिया (Team India) को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। […]