बड़ी खबर

महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 भक्तों की मौत

नासिक (Nashik) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में बड़ा हादसा हुआ है। साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक (truck) से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। नासिक पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। यह दुर्घटना नासिक-अहमदनगर राजमार्ग (Nashik-Ahmednagar Highway) पर शुक्रवार सुबह पथारे के पास हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली। इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। चार यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

बदलापुर और आसपास के इलाकों से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को शिरडी में साईंबाबा का दर्शन कराने के लिए ले जा रही थी। इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।

नासिक के पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा, ”बस बदलापुर-अंबरनाथ से शिरडी जा रही थी। तभी बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में छह महिलाओं, दो पुरुषों और दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई।”

Share:

Next Post

अपने 10 लाख सैनिकों को बिना हथियार के युद्ध में माहिर करेगी भारतीय सेना

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सेना (Indian Army) एक तरफ अपने जवानों को अत्याधुनिक हथियारों (cutting edge weapons) से लैस कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अपने सभी 10 लाख सैनिकों (1 million soldiers) को बिना हथियार के युद्ध लड़ने (art of fighting without weapons) की कला में भी दक्ष करेगी। इसके लिए सेना ने […]