मध्‍यप्रदेश

रंगपंचमी पर MP में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान 3 नाबालिग बच्चों की कुएं में डूबकर मौत

सतना। रंगपंचमी (Rangpanchami) पर मध्यप्रदेश के सतना (Satna of Madhya Pradesh) में बड़ा हादसा हो गया। सतना जिले (Satna district) के उचेहरा थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में तीन नाबालिग बच्चों की कुएं में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त सुभाष पटेल (14) पिता रामप्रकाश पटेल, सुमित पटेल (16) पिता रामलाल पटेल, राज पटेल (11) पिता अशोक पटेल के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों अलग-अलग परिवार से हैं।


बताया जा रहा है कि रमपुरवा गांव में नहर के पास राजा तिवारी के खेत पर एक बड़ा कुआं बना हुआ है। गांव के लोग यहां नहाने आते हैं। शनिवार दोपहर को बिहारी आदिवासी नाम का शख्स जब कुएं के पास से गुजरा तो उसकी नजर कपड़ों और साइकिल पर गई। उसने नजदीक जाकर देखा तो कुएं में एक शव तैरता दिखा। उसने ग्रामीणों को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं में डूबे तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

रूस से लौटे युवक ने सुनाई आपबीती, कहा- मुझे सिगरेट से दागा, 16 दिन तक....

Sat Mar 30 , 2024
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) का रहने वाला मुकेश डंकी रूट (अवैध रूप से) से रूस पहुंचा था। एजेंटों ने उसे नौकरी का झांसा और रशियन लड़की से शादी (marry a russian girl) कराने का वादा किया था। लेकिन वहां उसे रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) जंग लड़ने के लिए मजबूर किया गया। किसी तरह वह इंडिया लौटा है, […]