बड़ी खबर

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 4 राज्यों में नेताओं के सगे-संबंधी DM-SP का ट्रांसफर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) किया है. चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के लिए स्थानांतरण आदेश (transfer order) जारी किया है.


बता दें कि जिले में डीएम और एसपी का पद क्रमशः भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए है. इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने असम और पंजाब में नेताओं के सगे-संबंधी आईपीएस का भी तबादला किया है. इस बाबत चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, पंजाब में बठिंडा के एसएसपी और असम में सोनितपुर के एसपी का तबादला कर दिया गया है. नेताओ के सगे-संबंधियों के अधिकारियों को सीधे चुनाव कार्यों में जुड़े होने की वजह से चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.

जिन अधिकारियों के लिए ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है, उनमें गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी हैं. इतना ही नहीं, पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी भी शामिल हैं. वहीं, ढेंकनाल के डीएम और ओडिशा में देवगढ़ और कटक ग्रामीण के एसपी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम भी इसमें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, चुनाव आयोग ने पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर को ट्रांसफर करने का भी निर्देश दिया है.

Share:

Next Post

परिवार की भावनाओं पर यह कैसी चोट पहुंचाई...पढऩे के लिए शहर में आई और करा दी जगहंसाई...

Thu Mar 21 , 2024
क्या करें मां-बाप… बच्चों का भविष्य सुधारें तो वर्तमान बिगडऩे की आशंका और वर्तमान को संभालें तो भविष्य का अंधेरा… एक बेटी को पढ़ाने के लिए भेजा और उसी ने पिता और परिवार से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का षड्यंत्र रच डाला… पिता जिन बच्चों का भविष्य संवारने के लिए जी-जान लगाते […]