इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आबकारी इंदौर की बड़ी कार्यवाही, रिहायशी मकान से 72110 रु मूल्य की विदेशी शराब जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

  • रिहायशी मकान से 72110 रु मूल्य की विभिन्न ब्रांड की 22 पेटी देशी/विदेशी शराब जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया
  • ग्राम शाहदा तहसील सांवेर में कार्यवाही

इंदौर (Indore)। कलेक्टर जिला-इंदौर , इलैया राजा टी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के द्वारा दिये निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 14/07/2023 को सजिआअ वृत्त सांवेर आर के निगम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आशीष जैन ने सूचना के आधार पर ग्राम शहादा में संतोष पिता शोभालाल के रिहायशी मकान पर दबिश देकर तलाशी ली गयी तलाशी में देशी मदिरा प्लेन पाव की 11 पेटी ,देशी मदिरा मसाला पाव की 02 पेटी,बोल्ट बियर कैन की 06 पेटी,पावर बियर कैन की 03 पेटी इस प्रकार कुल 22 पेटी (कुल 225 बल्क लीटर) देशी/विदेशी मदिरा बरामद हुई जिसे जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया तथा आरोपी संतोष पिता शोभालाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम शाहदा तहसील सांवेर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क व 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया । जप्त मदिरा का मूल्य लगभग 72110 रु है। कार्यवाही में आरक्षक कमलेश निहोरे,भीम सिंह तथा अंकिता जाटव वाहन चालक पवन विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।

Share:

Next Post

इंदौर हाईकोर्ट में पटवारी भर्ती घोटाले के मामले में याचिका

Fri Jul 14 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश का चर्चित पटवारी भर्ती घोटाला (patwari recruitment scam) को लेकर इंदौर हाईकोर्ट (Indore High Court) में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता (petitioner) ने घोटाले की उच्चस्तरीय जांच (high level investigation) कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि भर्ती के नाम पर ग्वालियर के काॅलेज (Colleges […]