मध्‍यप्रदेश

केंद्र सरकार से लोन एप्लीकेशन बैन करने की मांग करेंगे : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में आनलाइन लोन एप्लीकेशन (online loan application) में फंसकर दो बच्चों को जहर देखकर पति-पत्नी के फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) करने के मामले की जांच एसआईटी करेंगी। शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि हम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित (SIT constituted) कर रहे है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ऐसे लोन देने वाले एप्लीकेशन चिन्हित कर रहे है, जिनके नंबर से मृतक को धमकी आई थी। उन पर दबाव डाला गया था। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार (Central government) से ऐसे एप्लीकेशन को बैन करने की मांग करेंगे। उन्होंने अन्य दूसरे सोशल टूल (social tool) की भी जानकारी एकत्रित करने की बात कही।


वहीं, मृतक के साइबर पुलिस को शिकायत करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि थाने में शिकायत नहीं की थी। वकील से बात कर लौटने की जानकारी सामने आई है। बता दें भोपाल के नीलबड़ इलाके में भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन जॉब देने के बहाने लोन के चंगुल में फंसकर कर्ज में डूब गए थे। जिसके बाद उन्होंने दो बच्चों को कोल्ड्रिक्स में सल्फास मिलाकर पिलाई और पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। ऑनलाइन लोन के रिकवरी वालों ने अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे थे। मृतक में सुसाइड नोट में उसके बॉस, परिजनों, रिश्तेदारों को मैसेज कर परेशान करने की भी बात का जिक्र किया था।

Share:

Next Post

आबकारी इंदौर की बड़ी कार्यवाही, रिहायशी मकान से 72110 रु मूल्य की विदेशी शराब जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

Fri Jul 14 , 2023
रिहायशी मकान से 72110 रु मूल्य की विभिन्न ब्रांड की 22 पेटी देशी/विदेशी शराब जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया ग्राम शाहदा तहसील सांवेर में कार्यवाही इंदौर (Indore)। कलेक्टर जिला-इंदौर , इलैया राजा टी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के द्वारा दिये निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी […]