नई दिल्ली। खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) से किसानों ने ऐलान (Farmers announced) किया है कि बुधवार से 111 किसानों का जत्था (Group of 111 farmers) मांगें पूरा होने तक आमरण अनशन (Hunger Strike till death) शुरू करेगा। दोपहर 2 बजे यह जत्था काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरीकेडिंग के पास बैठेगा। जत्थे में शामिल किसानों को अनशन से बदला नहीं जाएगा यानी 111 किसान को दूसरे किसानों से बदला नहीं जाएगा।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि केंद्र सरकार के सख्त रवैया से दुखी होकर किसान नेताओं से सामूहिक आमरण अनशन करने का फैसला लिया है। किसान अपने नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) को तिल-तिल मरते हुए नहीं देख सकते और सभी किसान इस समय बेहद भावुक हैं। सामूहिक आमरण अनशन पर बैठने जा रहे 111 किसानों के जत्थे में संयुक्त किसान मार्चा (एस.के.एम.) के किसान शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर एस.के.एम. की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन एस.के.एम. (गैर-राजनीतिक) ने सामूहिक आमरण अनशन पर बैठने जा रहे 111 किसानों की सूची तैयार कर ली है।
बेहद दुखी होने के बाद लिया फैसला: टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर से किसानों ने सामूहिक आमरण अनशन का फैसला बेहद दुखी होने के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि इस आमरण अनशन में एस.के.एम. के अन्य किसान हिस्सा ले रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि किसान इस समय केंद्र के रवैया से मायूस हैं और वह अपने किसान नेता को इस समय मरते हुए नहीं देख पा रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह लगातार इस जिद पर अड़े हैं कि वह एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी लिए बिना अपना आमरण अनशन समाप्त नहीं करेंगे। किसानों के सामने इस समय सामूहिक आमरण अनशन के अलावा कोई अन्य विकल्प शेष नहीं बचा है। किसान नेताओं का कहना है कि जब उनका नेता खुद लगातार 50 दिनों से भूखा-प्यासा रह सकता है तो अन्य किसान भी अपने नेता के दिखाए रास्ते पर चलने से गुरेज नहीं करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के लिए खड़ी हुई नई चुनौतियां
फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को मंगलवार को पूरे 50 दिन हो चुके हैं। ऐसे में डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान भी आमरण अनशन शुरू करेंगे। इस ऐलान के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं। सामूहिक आमरण अनशन पर बैठने जा रहे 111 किसानों की सेहत संभाल के लिए डाक्टरों की नई टीमों की तैयारी के साथ-साथ अन्य जरूरी तैयारियां जिला प्रशासन को करनी होंगी।
डल्लेवाल की तबीयत ठीक, ब्लड सैंपल लिए
उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची। टीम ने डल्लेवाल के ब्लड सैंपल लिए। मेडिकल टीम का कहना है कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है। एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर अपनी निगरानी में मेडिकल टीम से ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए डाक्टरों की टीम को दिलाए। एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब है, वह बोल नहीं पा रहे हैं। उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं इसकी रिपोर्ट अगले 24 घंटे में डाक्टरों द्वारा दी जाएगी । उन्होंने बताया कि पहले वाली रिपोर्ट किसानों के साथ साझा कर दी है, उस रिपोर्ट में कुछ मानक सही हैं तो कुछ खराब। इसलिए अब दोबारा ब्लड सैंपल लिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved