बड़ी खबर

RBI का बड़ा एलान, बिना डेबिट कार्ड के किसी भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा; धोखाधड़ी के मामलों पर लगेगी लगाम


नई दिल्ली। डिजिटलीकरण जहां लोगों के फायदे का सौदा बना है, तो इसके नुकसान भी कम नहीं हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, इसके साथ ही एटीएम पर कार्ड क्लोनिंग जैसी घटनाओं से आम जनता को नुकसान उठाना पड़ता है। इन बातों को संज्ञान में लेते हुए अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब हर बैंक के एटीएम पर कार्डलैस कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी।

आरबीआई गवर्नर ने की घोषणा
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजों को सामने रखते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई प्रतिबद्ध है। इन मामलों को रोकने के लिए अब देश के सभी बैंकों में कार्डलैस कैश विदड्राल सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि इस सुविधा के तहत अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

यूपीआई के जरिए कर सकेंगे निकासी
इस सुविधा के तहत अब यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का उपयोग किए ही पैसे निकाले जा सकेंगे। यहां बता दें कि कुछ चुनिंदा बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को ये कार्डलैस सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन, अब गवर्नर दार के एलान के बाद सभी बैंकों को ये सुविधा अपने एटीएम पर देनी होगी। इस सुविधा के जरिए आपको उसी बैंक के एटीएम में कैश निकालने जाना होता है, जिसका कार्ड आपके पास है।


खाताधारकों की पहचान होगी प्रमाणित
आरबीआई की ओर से बताया गया है कि सभी बैंकों और इनके पूरे एटीएम नेटवर्क्स/ऑपरेटर्स में कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। इस सुविधा के माध्यम से जब एटीएम से कोई व्यक्ति पैसे निकालेगा तो उस खाताधारक की पहचान यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के इस्तेमाल के जरिए प्रमाणित हो सकेगी। ऐसे में धोखाधड़ी के मामले कम होंगे।

लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
गौरतलब है कि एटीएम के जरिए पैसे निकालने जाने वाले लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय बैंक आरबीआई के मुताबिक बिना कार्ड के पैसों की निकासी से स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस टैंपरिंग जैसे फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलेगी। ये बड़ी वजह है कि केंद्रीय बैंक कार्डलैस कैश निकासी सुविधा को बढ़ाने जा रहा है।

Share:

Next Post

Fire-Bolt ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, कम कीमत में मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Fri Apr 8 , 2022
नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Fire-Bolt ने भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसका नाम Fire-Bolt Incredible है. इसमें एक सर्कुलर डायल है जिसमें 360 x 360 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 1.3-इंच रंग AMOLED पैनल है. इसमें UI के माध्यम से नेविगेट करने के लिए दाईं ओर रोटेटिंग क्राउन है. इसमें […]