खेल

IND vs NZ: भारत को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, मगर अहम सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लग गया. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने मंगलवार को अय्यर के बाहर होने की जानकारी दी. अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. अब वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. अय्यर की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है.

अय्यर के बाहर होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के मौके अब बढ़ गए हैं. सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर रखा गया था. अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. हालांकि वो तीनों मैच में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 28, 28 और 38 रन की पारी खेली थी.


अय्यर की जगह टीम में आए पाटीदार की बात करें तो वो इस समय फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में मेडन आईपीएल शतक जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई थी. 51 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 97.45 की स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 8 अर्धशतक सहित कुल 1648 रन बनाए. फिलहाल वो रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं. पिछले 7 मैचों में उन्होंने 6 अर्धशतक और एक शतक जड़ा. इस कमाल के प्रदर्शन का इनाम उन्हें अब मिला.

Share:

Next Post

चंद्रावती वाचनालय में काव्य गोष्ठी संपन्न

Tue Jan 17 , 2023
महिदपुर। महारानी चंद्रावती वाचनालय के तत्वावधान में पं. नागेश्वर शर्मा धतूरा हाल में मकर संक्रांति, लोहड़ी, लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया। गोष्ठी के प्रारंभ में मां सरस्वती व महारानी चंद्रावती के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन शिक्षाविद पं.प्रभुदयाल दीक्षित ने किया। इस अवसर पर उपस्थित कवियों […]