मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) से पहले कांग्रेस को एक और झटका लग गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखवार (Former MLA Satya Prakash Sakhwar) आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (State President Vishnudutt Sharma) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) भी मौजूद रहे.

पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे सत्यप्रकाश सखवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है. वहीं सखवार ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की न कोई नीति है, न नियम हैं और न ही नेतृत्व है. सखवार ने ये भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कई गुटों में बटीं हुई है.


बता दें कि अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अनुसूचित जाति के बड़े नेता है. वह दलित वर्ग से आते हैं. ऐसे में दलित वर्ग को लेकर ये बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है. सखवार ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने दलित समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. साथ हा उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं.

चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अंबाह विधानसभा में भी दल बदलना शुरू हो गया है. पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने जिस तरह चौकाया है, वैसे ही अभिनव उर्फ मोंटी छारी भी चौकाने की तैयारी में हैं. मोंटी छारी का रुझान कांग्रेस की ओर हो गया है और वह कभी भी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. 12 मई को अंबाह में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सभा होनी थी, जिसमें मोंटी छारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में जाने की तैयारी कर ली थी. लेकिन कमल नाथ का अंबाह दौरा स्थगित हो गया.

Share:

Next Post

नासिक दंगों में एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी जांच के आदेश दिए महाराष्ट्र सरकार ने

Tue May 16 , 2023
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने नासिक में हुए दंगों में (In Nashik Riots) एफआईआर दर्ज करने (Registration of FIR) और एसआईटी जांच (SIT Probe) करने का मंगलवार को आदेश दिया (Ordered) । उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त डीजीपी रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन […]