टेक्‍नोलॉजी

पहली बार आईफोन के दाम में बड़ी कटौती ये 4 पॉपुलर iPhone, तेजी से खत्म हो रहा है Stock!

नई दिल्‍ली (New Dehli) । iPhone discount: अगर आप आईफोन (iPhone)खरीदने (buy)की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन 4 आईफोन के दाम में बड़ी कटौती (cut)हो गई है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमत (price)के बारे में…

 


ऐपल फैंस तो काफी हैं, लेकिन फोन की महंगी कीमत की वजह हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो नए आईफोन के लॉन्च का इंतज़ार इसलिए करते हैं ताकि पुराने आईफोन के दाम में गिरावट आ जाए. ताकि उन्हें खरीदा जा सके. ऐसे में अगर आप भी सस्ते दाम पर आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि नए आईफोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी के कई आईफोन के दाम में कटौती हो गई है।

Apple ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने के तुरंत बाद अपने iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है. अच्छी बात यह है कि iPhone 14 लॉन्च के बाद ये दूसरी बार है जब iPhone 13 की कीमत में कटौती हुई है।

iPhone 14 Plus: इसमें 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले है, और ऐपल ने इसकी कीमत में 10,000 की कटौती कर दी है और अब इसे 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, अमेज़न पर इस फोन को 2,910 की अडिशनल छूट के साथ 76,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा, आप एक्सचेंज पर 40,750 तक की छूट भी पा सकते हैं।

iPhone 14: अगर आप छोटे डिस्प्ले वाले डिवाइस चाहते हैं, तो iPhone 14 आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. ऐपल की ओर से डिवाइस की कीमत में 10,000 की कटौती की गई है, जिससे इसकी कीमत घटकर 69,900 हो गई है. इसके अलावा iPhone 14 मौजूदा समय में अतिरिक्त छूट 3,901 के साथ अमेज़न पर 65,999 में उपलब्ध है. यह डिवाइस अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी आता है।

iPhone 13: इस आईफोन की कीमत में दूसरी बार कटौती हुई है, और अब ये 59,900 में उपलब्ध है. अमेज़न ने डिवाइस पर 3,901 रुपये की और छूट दी है और अब इसे 55,999 में पेश किया गया है. इसके अलावा आपको 40,750 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।

 

ऐपल ने भारत में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन बंद कर दिए हैं. हालांकि, डिवाइस अभी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

Apple iPhone 14 Pro अब 9,901 की छूट के साथ उपलब्ध है. यह डिवाइस डिस्काउंट के बाद 1,29,900 के बजाए 1,19,999 में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, ग्राहक अपने HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अडिशनल 3,000 की छूट का फायदा उठा सकते हैं ।

Share:

Next Post

INDIA गठबंधन के लिए सीट बंटवारा सबसे बड़ी परेशानी, इन राज्यों में छोटे दल बने चुनौती

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ तैयार विपक्षी दलों (opposition parties) के इंडिया गठबंधन (india alliance) के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीट बंटवारे (seat sharing) को लेकर है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि इस दिशा में पहल की जा रही है। जल्द ही एक समझौते पर पहुंचने की […]