टेक्‍नोलॉजी

अब WhatsApp पर भी कर पाएंगे अपने फेवरेट एक्टर और क्रिकेटर को फॉलो, इस तरह इस्तेमाल करें

नई दिल्‍ली (New Dehli) । WhatsApp Channels फीचर आपको अपने फेवरेट एक्टर (favorite actor)या क्रिकेट टीम को फॉलो (follow)करने की सुविधा देता है। इस फीचर (feature)को कैसे इस्तेमाल (use )करना है और यह क्या काम करता है, चलिए जानते हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर Channels पेश कर दिया है। कंपनी के Channels फीचर के जरिए लोगों को कई अहम अपडेट दिए जाएंगे। कंपनी का लक्ष्य इस फीचर के साथ एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बनाना है। अब यह फीचर कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और इससे क्या किया जा सकेगा, चलिए जानते हैं।


क्या है WhatsApp Channels फीचर?
Channels फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है। Channels फीचर, ऐप के एक नए टैब में देखा जा सकेगा। यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले Channels मिलेंगे जो आपके परिवार, दोस्तों और कम्यूनिटी चैट से अलग होंगे। इसका सीधा मतलब कि आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या क्रिकेटर के लेटेस्ट अपडेट ले पाएंगे।

 

इस फीचर के भारत में लॉन्च की घोषणा करने के तुरंत बाद, कंपनी ने यह भी बताया है कि BCCI भी WhatsApp Channels में शामिल हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ‘इंडियन क्रिकेट टीम’ नाम से एक WhatsApp Channels बनाया है। यहां से भारतीय क्रिकेट टीम की सभी लेटेस्ट अपडेट ली जा सकेंगी।

 

तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp पर इंडिया क्रिकेट टीम या फिर किसी दूसरे सेलिब्रिट को कैसे फॉलो करें। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप ऐसा कर सकते हैं।

WhatsApp Channels परअपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या भारतीय क्रिकेट टीम को कैसे फॉलो करें:
सबसे पहले, WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें।
इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में ऐप ओपन करनी होगी।
इसके बाद आपको चैट टैब के बराबर में एक नया अपडेट टैब दिखेगा जो Channels का होगा। इस पर टैप कर दें।
अब आप अपने दोस्तों के स्टेटस अपडेट के नीचे Channels विकल्प देख पाएंगे।
इसके बाद Find Channels विकल्प पर टैप करें। यहां आपको Indian Cricket Team या अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ढूंढना होगा।
इसके बाद जो आपने सर्च किया है वो WhatsApp Channels दिखाई देगा, अब फॉलो बटन पर टैप करें।
इसके बाद आपको लेटेस्ट अपडेट मिलना शुरू हो जाएंगे।

Share:

Next Post

पहली बार आईफोन के दाम में बड़ी कटौती ये 4 पॉपुलर iPhone, तेजी से खत्म हो रहा है Stock!

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । iPhone discount: अगर आप आईफोन (iPhone)खरीदने (buy)की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन 4 आईफोन के दाम में बड़ी कटौती (cut)हो गई है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमत (price)के बारे में…   ऐपल फैंस तो काफी हैं, लेकिन फोन की महंगी कीमत […]