img-fluid

बेंगलुरु में 15वें एयरो इंडिया शो को लेकर बड़ा फैसला, एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास बैन हुआ नॉन-वेज

January 19, 2025

नई दिल्‍ली । बेंगलुरु (Bangalore) में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 15वें एयरो इंडिया शो (Aero India Show) के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया गया है। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने 23 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में मांस की दुकानों और नॉन-वेज होटल-रेस्त्रां को बंद रखने का आदेश दिया है।

बीबीएमपी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस दौरान मांस, चिकन और मछली की बिक्री और नॉन-वेज खाने परोसने पर पूरी तरह रोक रहेगी। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर नॉन-वेज खाना फेंकने से गिद्ध और अन्य पक्षी आकर्षित होते हैं, जो उड़ानों के दौरान दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।


एयरो इंडिया शो का महत्व
एयरो इंडिया शो एशिया का सबसे बड़ा द्विवार्षिक एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी कार्यक्रम है। इस बार यह आयोजन येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में किया जाएगा। शो के दौरान ‘डिफेंस मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव’, सीईओ राउंड-टेबल और एयरोस्पेस इंडस्ट्री का बड़ा व्यापार मेला आयोजित होगा।

इस शो में भारत सहित दुनियाभर की दिग्गज एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह कार्यक्रम इंडस्ट्री के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और भविष्य के रक्षा क्षेत्र में साझेदारियां स्थापित करने का बेहतरीन मंच है।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बीबीएमपी ने यह भी साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बीबीएमपी एक्ट 2020 और इंडियन एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2025 का आधिकारिक टीजर वीडियो लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि यह शो भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर है।

Share:

मंदिर से 30 करोड़ की मूर्ति चोरी करने वाले पुजारी सहित सपा नेता गिरफ्तार

Sun Jan 19 , 2025
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur, UP) के राम जानकी मंदिर से 13 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु (Octometal.) की 30 करोड़ कीमत की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है। सपा नेता प्रयागराज का है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved