मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur, UP) के राम जानकी मंदिर से 13 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु (Octometal.) की 30 करोड़ कीमत की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है। सपा नेता प्रयागराज का है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में घटना का खुलासा किया।
एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि बीते 14 जनवरी को कठिनई गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी वंशीदास ने बेशकीमती अष्टधातु की भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी की प्राचीन मूर्ति चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि मंदिर के पुजारी वंशीदास (वादी मुकदमा) ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
आरोपियों के पास से चोरी की गई बेशकीमती अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां, शृंगार का सामान बरामद हुआ। एएसपी के मुताबिक बरामद तीनों मूर्तियों की कीमत लगभग 30.10 करोड़ रुपए है। पुजारी वंशीदास ने मंदिर की संपत्ति न मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में रामबहादुर हंडिया में सपा नेता है। 2015 से 2020 तक वह हंडिया वार्ड-3 से जिपं सदस्य भी रह चुका है। तीसरा आरोपी मुकेश सोनी आभूषण व्यवसायी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved