img-fluid

मंदिर से 30 करोड़ की मूर्ति चोरी करने वाले पुजारी सहित सपा नेता गिरफ्तार

January 19, 2025

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur, UP) के राम जानकी मंदिर से 13 जनवरी की रात चोरी हुई अष्टधातु (Octometal.) की 30 करोड़ कीमत की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी और सपा नेता समेत चार लोगों गिरफ्तार किया है। सपा नेता प्रयागराज का है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में घटना का खुलासा किया।

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि बीते 14 जनवरी को कठिनई गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी वंशीदास ने बेशकीमती अष्टधातु की भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी की प्राचीन मूर्ति चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि मंदिर के पुजारी वंशीदास (वादी मुकदमा) ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।



मुखबिर की सूचना पर टीम ने शनिवार सुबह पड़री के हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दसोपुर गांव निवासी वंशीदास उर्फ बृजमोहन दास उर्फ वंशीवटानंद उर्फ मंगल पाल, दसोपुर निवासी लवकुश पाल, प्रतापगढ़ जिले महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे नान्हा शुक्ल निवासी मुकेश कुमार सोनी और प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के डुबकी खुर्द जुड़ईपुर निवासी सपा नेता रामबहादुर पाल को धर दबोचा।

आरोपियों के पास से चोरी की गई बेशकीमती अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां, शृंगार का सामान बरामद हुआ। एएसपी के मुताबिक बरामद तीनों मूर्तियों की कीमत लगभग 30.10 करोड़ रुपए है। पुजारी वंशीदास ने मंदिर की संपत्ति न मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में रामबहादुर हंडिया में सपा नेता है। 2015 से 2020 तक वह हंडिया वार्ड-3 से जिपं सदस्य भी रह चुका है। तीसरा आरोपी मुकेश सोनी आभूषण व्यवसायी है।

Share:

कांग्रेस का नया मुख्यालय 225 करोड़ में हुआ तैयार, गुलाम नबी आजाद समेत कई बागियों के लगाए चित्र

Sun Jan 19 , 2025
नई दिल्‍ली । पिछले एक दशक में कई नेताओं ने अलग अलग वजहों से कांग्रेस (Congress) को अलविदा कह दिया, लेकिन देश के मुख्य विपक्षी दल (opposition party) ने अपने नए मुख्यालय (New Headquarters) में अतीत की यादों को संजोते हुए इनमें से कई नेताओं (Leaders) को जगह दी है। कांग्रेस के “9ए कोटला मार्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved