बड़ी खबर

बड़ा खुलासा: आंध्र में ट्रेन हादसे में गई थी 14 जानें, मोबाइल पर क्रिकेट देख रहे थे लोको पायलट

नई दिल्ली (New Delhi)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district) में पिछले साल 29 अक्तूबर को दो रेलगाड़ियों की टक्कर (collision of two trains) हुई थी। इस हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई थी। उस समय ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) का मानना था कि यह हादसा मानवीय भूल (accident human error) के कारण हुआ है। हालांकि, अब बड़ा खुलासा हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है कि जब दो रेलगाड़ियों की टक्कर हुई थी, उस समय एक ट्रेन का लोको पायलट और सहायक लोको पायलट (Loco Pilot and Assistant Loco Pilot) मोबाइल फोन (mobile phone) पर क्रिकेट मैच (watching cricket match) देख रहे थे।


50 से अधिक लोग हुए थे घायल
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उस दिन शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर रायगड़ा यात्री रेलगाड़ी ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे।

वैष्णव ने नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए आंध्र ट्रेन दुर्घटना का जिक्र किया, जिन पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है।

दोनों का ध्यान भटक गया था
रेल मंत्री ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में मामला तब हुआ जब लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच की वजह से भटक गया था। अब हम ऐसी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं जो ऐसे किसी भी विकर्षण का पता लगा सकती है और यह सुनिश्चित कर सकती है कि पायलट और सहायक पायलट पूरी तरह से ट्रेन चलाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। हम हर घटना का मूल कारण जानने का प्रयास करते हैं और समाधान निकालते हैं ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो।’

जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं
रेलवे सुरक्षा आयुक्तों (सीआरएस) की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, घटना के एक दिन बाद प्रारंभिक रेलवे जांच के हवाले से कहा गया था कि ट्रेन हादसे के लिए रायगड़ा यात्री गाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जिम्मेदार हैं, जिन्होंने खराब स्वचालित सिग्लन प्रणाली के लिए तय नियमों का उल्लंघन किया। इस हादसे में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी।

Share:

Next Post

रिसर्च में खुलासा, जानिए सबसे ज्यादा डायबिटीज के शिकार कौन से लोग होते हैं

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। डायबिटीज (diabetes) एक ऐसी बीमारी है जिसमें अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाए, तो व्यक्ति को बहुतें स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. पहले इसे बुज़ुर्गों की बीमारी माना जाता था, लेकिन आजकल यह जवानों और बच्चों को भी प्रभावित कर रही है. इसे “साइलेंट किलर” भी कहा जाता है, क्योंकि […]