बड़ी खबर

किसानों और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के बाद भी देश में कृषि सुधार अधिनियमों को राष्ट्रपति की मंजूरी

नयी दिल्ली । किसानों और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि सुधारों से संबंधित अधिनियमों को मंजूरी दे दी है । विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से यहां प्रकाशित गजट अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 तथा जम्मू कश्मीर राजभाषा अधिनियम को भी मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कृषि सुधारों से संबंधित अधिनियम – ‘कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020’ तथा ‘कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा करार अधिनियम 2020’ देश में लागू हो गये।

इन दोनों विधेयकों को लोकसभा में 17 सितम्बर को और राज्य सभा में 20 सितम्बर को पारित किया गया था। इसके बाद इन अधिनियमों को राष्ट्रपति की मोहर के लिए उनके पास भेजा गया था। इन अधिनियमों में किसानों को मंडी से बाहर कहीं भी मनमानी कीमत पर अपनी फसलों की बिक्री की आजादी दी गयी है। इसके साथ ही अनुबंध कृषि का प्रावधान किया गया है। इससे अधिक मूल्य मिलने वाली फसलों की खेती बढ़ेगी और अत्याधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा मिल सकेगा ।

Share:

Next Post

ब्रेट ली ने की कमिंस की तारीफ, कहा-जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं विकेट

Mon Sep 28 , 2020
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आठवें मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवरों में 49 रन लुटाने वाले पैट कमिंस ने दूसरे मैच में भले […]