इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आंबेडकर जयंती पर महू में बड़ा आयोजन, 50 हजार से ज्यादा लोग आएंगे बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने

इंदौर। बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में शुक्रवार को उनकी जयंती पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। उनके लिए सरकार ने भोजन की व्यवस्था भी की है। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेता भी पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महेश्वर के लिए रवाना होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सुबह दस बजे महू पहुंचेंगे। यहां के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे आष्टा के लिए रवाना हो जाएंगे। महू के स्वर्ग मंदिर ग्राउंड में भोजनशाला बनाई गई है।


आंबेडकर स्मारक के सामने बड़ा डोम भी बनाया गया है। जयंती को देखते हुए प्रशासन ने महू की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली है। किशनगंज नाके से धार नाका जाने वाली सड़क पर बैरिकेटिंग की गई है। इस कारण धार नाका और पीथमपुर जाने वाले लोगों को किशनगंज रेलवे ब्रिज से होते हुए ड्रीमलैंड चौराहा से गुजरना होगा। प्रशासन ने महू में विभिन्न स्थानों पर बाहर से आए लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी कराई है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान से हथियार, ड्रोन से सप्लाई, अतीक गैंग को लेकर बड़ा खुलासा

Thu Apr 13 , 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में गैंगस्टर अतिक और उसके गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद और अशरफ पाकिस्तान से हथियार मंगाता थे. फिर ड्रोन के जरिए पंजाब सप्लाई की जाती थी. फिर पंजाब की तरफ जो हथियार गिराए जाते थे उसकी खरीद फरोख्त […]