देश मध्‍यप्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय बोले- पूरे देश में कांग्रेस खो चुकी अस्तित्व, भाजपा को लेकर कही ये बात

ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए हैं। उन्होंने कहा है कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने जनता का विश्वास खोया था। कांग्रेस मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में अपना अस्तित्व खो चुकी है।

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। वे ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के भाजपा में आने के बाद हमारी ताकत बढ़ी है। हम अच्छी तरीके से आगामी विधानसभा में सीटें जीतने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी नेता हाशिये पर नहीं है।


जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के सह प्रभारी हैं तो वहीं प्रभात झा अभी प्रदेश के दौरे पर हैं। सबके पास पार्टी का काम है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नए लोगों को मौका मिलता है और ग्वालियर चंबल अंचल में नए लोग तैयार हो रहे हैं। इसलिए सब कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सीनियर लीडर और ज्यादा महत्वपूर्ण है।

ट्रांसजेंडर आरक्षण के विरोध में आए ओबीसी समाज पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम ओबीसी समाज के साथ बैठेंगे तो उन्हें समझा देंगे। इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आये थे और थोड़ी देर रुकने के बाद वह भिंड जिले के लिए रवाना हो गए।

Share:

Next Post

आंबेडकर जयंती पर महू में बड़ा आयोजन, 50 हजार से ज्यादा लोग आएंगे बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने

Thu Apr 13 , 2023
इंदौर। बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में शुक्रवार को उनकी जयंती पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। उनके लिए सरकार ने भोजन की व्यवस्था भी की है। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उत्तर प्रदेश के […]